scriptGujarat: उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा, Helmet वैकल्पिक है या अनिवार्य, करे स्पष्ट | Gujarat, Helmet, Mandatory, high court, two wheeler | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा, Helmet वैकल्पिक है या अनिवार्य, करे स्पष्ट

Gujarat, Helmet, Mandatory, high court, two wheeler

अहमदाबादJan 27, 2020 / 11:10 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा, Helmet वैकल्पिक है या अनिवार्य, करे स्पष्ट

Gujarat: उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा, Helmet वैकल्पिक है या अनिवार्य, करे स्पष्ट

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर अपना रवैया स्पष्ट करने को कहा है कि राज्य में दुपहिया चालकों व उनके पीछे बैठने वाले के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है या वैकल्पिक? मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ व न्यायाधीश ए जे देसाई की खंडपीठ ने इस संबंध में राज्य सरकार से शपथपत्र पेश करने को कहा है।
इस मुद्दे पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने दलील दी कि राज्य में दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य है। दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य किया गया है।
इस दलील के सामने याचिकाकर्ता संदीप एजावा ने सरकार की ओर से हाल ही में दिसम्बर में शहरी इलाकों में वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने के कानून को स्थगित किए जाने की घोषणा की थी। उच्च न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में राज्य सरकार के विरोधाभासी बयान होने की टिप्पणी करते हुए अपना रवैया स्पष्ट करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी।

Home / Ahmedabad / Gujarat: उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा, Helmet वैकल्पिक है या अनिवार्य, करे स्पष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो