scriptGujarat High Court: गुजरात उच्च न्यायालय में 7 नवनियुक्त जजों ने ली शपथ | Gujarat High Court, 7 New Judges, Oath, CM Bhupendra Patel | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat High Court: गुजरात उच्च न्यायालय में 7 नवनियुक्त जजों ने ली शपथ

Gujarat High Court, 7 New Judges, Oath, CM Bhupendra Patel

अहमदाबादOct 18, 2021 / 05:39 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat High Court:  गुजरात उच्च न्यायालय में 7 नवनियुक्त जजों ने ली शपथ

Gujarat High Court: गुजरात उच्च न्यायालय में 7 नवनियुक्त जजों ने ली शपथ

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय में सोमवार को 7 नए जजों ने शपथ ली। गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने 7 नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन न्यायाधीशों में न्यायाधीश मोना भट्ट, समीर दवे, हेमंत प्रच्छक, संदीप भट्ट, अनिरुद्ध मायी, निरल मेहता और निशा ठाकोर शामिल हैं। इनमें दो महिला वकील हैं।
गुजरात उच्च न्यायालय में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी भी उपस्थित थे। इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एम आर शाह व जस्टिस बेला त्रिवेदी, उच्च न्यायालय के जज, राज्य के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील, गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
गत 16 अक्टूबर को केन्द्र सरकार ने उक्त 7 वकीलों की गुजरात हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति करने को मंजूरी दी थी। इससे पहले गत महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए इन 7 नामों की सिफारिश की थी। नई नियुक्ति के साथ ही अब गुजरात हाईकोर्ट में मुख्य न्यायााधीश सहित जजों की कुल सं ख्या 32 हो गई है। गुजरात हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों की संख्या 52 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो