scriptअब टेलीग्राम पर भी मिलेगी गुजरात हाईकोर्ट के परिपत्र, नोटिस की जानकारी | Gujarat high court, Ahmedabad, Notice, circular , telegram, | Patrika News
अहमदाबाद

अब टेलीग्राम पर भी मिलेगी गुजरात हाईकोर्ट के परिपत्र, नोटिस की जानकारी

Gujarat high court, Ahmedabad, Notice, circular , telegram, new initiatives एक मार्च से शुरू होगी सुविधा, हाईकोर्ट ने शुरू किया टेलीग्राम चैनल

अहमदाबादFeb 27, 2021 / 08:53 pm

nagendra singh rathore

अब टेलीग्राम पर भी मिलेगी गुजरात हाईकोर्ट के परिपत्र, नोटिस की जानकारी

अब टेलीग्राम पर भी मिलेगी गुजरात हाईकोर्ट के परिपत्र, नोटिस की जानकारी

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट की ओर से यूट्यूब पर सुनवाई के जीवंत प्रसारण की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब टेलीग्राम एप्लीकेशन पर परिपत्र, नोटिस की जानकारी भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।
इसके लिए गुजरात हाईकोर्ट की ओर से एक आधिकारिक टेलीग्राम चैनल शुरू किया गया है। इस पर एक मार्च से जानकारी उपलब्ध करानी शुरू की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की ओर से वकीलों, वादियों एवं अन्य लोगों को आसानी से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है। जिसके तहत अब तक वेबसाइट पर जो परिपत्र (सरकुलर), नोटिस, प्रेस विज्ञप्ति, कॉजलिस्ट (वाद सूची) एवं विविध अधिसूचनाओं को उपलब्ध कराया जाता है। अब से वेबसाइट के साथ ही टेलीग्राम चैनल पर भी उसे उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यूट्यूव लाइव स्ट्रीमिंग की लिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएंगीं।
ऑर्डर, जजमेंट भी उपलब्ध कराने की तैयारी

गुजरात हाईकोर्ट की ओर से आगामी समय में टेलीग्राम पर हाईकोर्ट के वकीलों पर आधारित कॉजलिस्ट (वाद सूची), केस स्टेटस, ऑडर, जजमेंट्स एवं अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराने की तैयारी है।

Home / Ahmedabad / अब टेलीग्राम पर भी मिलेगी गुजरात हाईकोर्ट के परिपत्र, नोटिस की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो