scriptGujarat High court: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बच्चों को लगना चाहिए सब कुछ है सामान्य, बच्चे हमारी प्राथमिकता | Gujarat High Court, children, priority, normalcy, School fees | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat High court: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बच्चों को लगना चाहिए सब कुछ है सामान्य, बच्चे हमारी प्राथमिकता

Gujarat High Court, children, priority, normalcy, State govt, school fees

अहमदाबादAug 05, 2020 / 11:01 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat High court: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बच्चों को लगना चाहिए सब कुछ है सामान्य, बच्चे हमारी प्राथमिकता

Gujarat High court: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बच्चों को लगना चाहिए सब कुछ है सामान्य, बच्चे हमारी प्राथमिकता

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारी स्वास्थ्य संकट ही नहीं बल्कि आर्थिक अव्यवस्था की स्थिति है। हजारों लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और हजारों के वेतन में कटौती हुई है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां पर किसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले कुछ महीनों से जीवन चक्र पूरी तरह से बदल गया है। ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए रूटीन का होना जरूरी है जिससे उन्हें लग सके कि सब कुछ सामान्य है। यदि स्कूल ऑनलाइन हो तो भी बच्चों को सामान्य स्थिति का एहसास दिलाने के लिए यह बेहतर तरीका है।
इसलिए बच्चों के हित में उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए बेहतर संतुलन जरूरी है।
हाईकोर्ट ने कहा कि वे समझते हैं कि स्कूलों को कार्य आरंभ रखने और स्टाफ को वेतन देने के लिए कुछ रकम की जरूरत होगी लेकिन यह भी ध्यान रखना अहम होगा कि फिलहाल सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराने और स्कूलों को जारी रखने के लिए एक संतुलन जरूरी है। हाईकोर्ट ने माना कि फिलहाल बच्चे हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat High court: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बच्चों को लगना चाहिए सब कुछ है सामान्य, बच्चे हमारी प्राथमिकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो