scriptGujarat high court: सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा गुजरात हाईकोर्ट, बना देश का पहला हाईकोर्ट | Gujarat high court, Live streaming, You-tube, Hearing | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat high court: सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा गुजरात हाईकोर्ट, बना देश का पहला हाईकोर्ट

Gujarat high court, Live streaming, You-tube, Hearing

अहमदाबादJul 14, 2021 / 11:09 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat high court: सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा गुजरात हाईकोर्ट, बना देश का पहला हाईकोर्ट

Gujarat high court: सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा गुजरात हाईकोर्ट, बना देश का पहला हाईकोर्ट

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट अपनी सुनवाई का आधिकारिक रूप से जीवंत प्रसारण (लाइव स्ट्रीङ्क्षमग) करेगा। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना 17 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के जीवंत प्रसारण का आरंभ कराएंगे। वे वर्चुअल रूप से इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे द हाईकोर्ट ऑफ गुजरात (लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ कोर्ट प्रोसिडिंग्स) रूल्स, 2021 को रिलीज भी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज और ई-कमिटी के चेयरपर्सन जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ और जस्टिस एम आर शाह भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे। इस तरह गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला ऐसा हाईकोर्ट होगा जो आम जन के लिए सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा। गत 26 अक्टूबर से गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट की सुनवाई का प्रायोगिक तौर पर जीवंत प्रसारण किया जाता रहा है। इस पायलट प्रयास के तहत जीवंत प्रसारण को अब तक 65 हजार सब्सक्राइबर मिले वहीं 41 लाख लोगों ने देखा। सब्सक्राइबर को किसी भी लाइव स्ट्रीम सत्र के दौरान सूचना भी दी जाती है।

Home / Ahmedabad / Gujarat high court: सुनवाई का जीवंत प्रसारण करेगा गुजरात हाईकोर्ट, बना देश का पहला हाईकोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो