scriptGujarat High Court: लॉक डाउन के तीन महीनों में गुजरात हाई कोर्ट ने 8136 मामलों में से 7367 का किया निपटारा | Gujarat high court, Lockdown, hearing, Video Conferencing | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat High Court: लॉक डाउन के तीन महीनों में गुजरात हाई कोर्ट ने 8136 मामलों में से 7367 का किया निपटारा

Gujarat high court, Lockdown, hearing, Video Conferencing

अहमदाबादJul 06, 2020 / 05:37 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat High Court: लॉक डाउन के तीन महीनों में गुजरात हाई कोर्ट ने 8136 मामलों में से 7367 का किया निपटारा

Gujarat High Court: लॉक डाउन के तीन महीनों में गुजरात हाई कोर्ट ने 8136 मामलों में से 7367 का किया निपटारा

अहमदाबाद. गुजरात हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस की महामारी में लॉक डाउन के दौरान 99 दिनों में 8138 मामलों में से 7367 मामलों का निपटारा किया गया।
कोरोना के कारण गुजरात हाई कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई जारी रखी।
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ के नेतृत्व में सभी न्यायाधीशों, सरकारी वकीलों और कोर्ट के स्टाफ ने कोरोना योद्धा के रूप में नागरिकों के लिए न्याय के द्वार खुले रखे।
हाई कोर्ट ने लॉक डाउन के दौरान की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि गत 24 मार्च से 30 जून तक के 99 दिनों में कुल 15943 मामले सूची बद्ध किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाई कोर्ट के समक्ष इस दौरान 8138 नए मामले दाखिल किए गए। इनमे से 7367 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया। इस तरह हाई कोर्ट ने 90 फीसदी मामलों का निपटारा किया।
रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 मार्च से 30 जून तक कुल 8138 मामलों को पहली बार सिर्फ ई-फाइलिंग की पद्धति से फ़ाइल किया गया।

इनमें 5966 मुख्य मामले थे और शेष 2127 अंतरिम आवेदन थे। मुख्य मामलों में से 5401 मामले दाख़िल किए गए।आपराधिक मामलों में से 1403 मामले नियमित जमानत, 1085 मामले अंतरिम जमानत और 343 मामले अग्रिम जमानत के थे। पैरोल पाने के लिए 466 याचिका, रद्द करने की 80 और 29 बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं दायर की गई।सिविल मामलों में 989 सिविल आवेदन, 55 रिट याचिका और 36 लैटर्स पेटेंट अपील दाखिल की गई थी।रिपोर्ट के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान 630 वकीलों ने अर्जी की थी। इनके मामले विविध बेंच को रैंडम पद्धति से सुनवाई के लिए सौंपे गए।

Home / Ahmedabad / Gujarat High Court: लॉक डाउन के तीन महीनों में गुजरात हाई कोर्ट ने 8136 मामलों में से 7367 का किया निपटारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो