scriptGujarat: 200 वर्ष से अविरत चलने वाला जलाराम मंदिर का अन्नक्षेत्र फिर शुरू, लॉकडाउन के कारण 239 दिन तक रहा था बंद | Gujarat, jalaram Mandir, Anna Kshetra, Lockdown, Virpur | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: 200 वर्ष से अविरत चलने वाला जलाराम मंदिर का अन्नक्षेत्र फिर शुरू, लॉकडाउन के कारण 239 दिन तक रहा था बंद

Gujarat, jalaram Mandir, Anna Kshetra, Lockdown, Virpur

अहमदाबादNov 20, 2020 / 10:55 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: 200 वर्ष से अविरत चलने वाला जलाराम मंदिर का अन्नक्षेत्र फिर शुरू, लॉकडाउन के कारण 239 दिन तक बंद रहा था

Gujarat: 200 वर्ष से अविरत चलने वाला जलाराम मंदिर का अन्नक्षेत्र फिर शुरू, लॉकडाउन के कारण 239 दिन तक बंद रहा था

राजकोट. करीब 239 दिनों के बाद राजकोट जिले के वीरमपुर स्थित विख्यात जलाराम मंदिर में चलने वाला अन्नक्षेत्र फिर शुरू हो गया। सौराष्ट्र के संत जलाराम बापा की जन्म और कर्मभूमि वीरपुर के जलाराम मंदिर मंदिर को गत 21 मार्च को लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था। ऑनलाक के दौरान यह मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। दिवाली और नए वर्ष पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आने दिया गया। जहां मूल मंत्र के तहत वीरपुर में वर्षों से सदाव्रत चालू है। अकाल में भी यह अन्नक्षेत्र चलता रहा। हाल में सदाव्रत की दो सौ वर्ष पूरे होने पर उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें मोरारी बापू की कथा का आयोजन हुआ था। लॉकडाउन में यह आम जन के लिए भले बंद कर दिया गया था, लेकिन मंदिर के आश्रित, भिक्षुकों और दिव्यांगों और श्रमिकों के लिए यह अन्नक्षेत्र सतत जारी रखा गया था। इससे करीब पांच हजार लोगों को उनके निवास स्थल पर भोजन की व्यवस्था की जाती थी।

Home / Ahmedabad / Gujarat: 200 वर्ष से अविरत चलने वाला जलाराम मंदिर का अन्नक्षेत्र फिर शुरू, लॉकडाउन के कारण 239 दिन तक रहा था बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो