Gujarat: निकाय चुनाव की घोषणा के साथ से ही राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज
Gujarat, Local body election, Political parties, BJP, Congress

अहमदाबाद/गांधीनगर/दाहोद. राज्य चुनाव आयोग की ओर से महानगर पालिका, जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका के चुनाव की भी घोषणा की गई है। छह महानगरपालिका, 81 नगरपालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तहसील पंचायतों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में दो चरणों में चुनाव होंगे। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
उम्मीदवारों ने टिकट पाने के िलिए लामबंदी आरंभ कर दी है। भले ही चुनाव गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों का हो, लेकिन देश भर की निगाहें इस गुजरात के इस चुनाव पर रहेगी। यह चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे हैं। इसलिए इसे गुजरात की सत्ता का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। इस बार के चुनाव में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन (एआईएमआईएम) और भारतीय ट्राइबल पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर रही है। इसलिए मुकाबला रोचक माना जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज