scriptGujrat government: गुजरात के इस जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज | Gujarat, medical college, students, hostel, central government | Patrika News
अहमदाबाद

Gujrat government: गुजरात के इस जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

Gujarat, medical college, students, hostel, central government : केन्द्र सरकार ने दी हरी झंडी, प्रथम वर्ष में 100 सीटों पर मिलेगी प्रेवश, राज्य में अब हो जाएंगे छह हजार सीटें
 

अहमदाबादSep 19, 2020 / 08:11 pm

Pushpendra Rajput

Gujrat government: गुजरात के इस जिले में बनेगा  नया मेडिकल कॉलेज

Gujrat government: गुजरात के इस जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

गांधीनगर. उप मुख्यमंत्री (dy chief minister) नितिन पटेल ने कहा है कि गुजरात (Gujarat) की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) मुहैया कराने और घर के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा (medical facilities) मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार ने बेहतर कदम उठाए हैं। केन्द्र सरकार (central government) के स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने देश में ऐसे 75 जिले जहां मेडिकल कॉलेज (medical college) नहीं है उन जिलों से प्रस्ताव मंगाए थे, जिसमें गुजरात के पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव भेजे गए थे। राज्य के नर्मदा, नवसारी, पोरबंदर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर केन्द्र सरकार ने पहले ही अनुमति दे दी है। शनिवार को पंचमहाल जिले के गोधरा में 325 करोड़ रुपए की लागत से नया मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दे दी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि करने की योजना लागू की है। गुजरात सरकार ने भी एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। पंचमहाल में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के लिए भारत सरकार साठ फीसदी अर्थात् 195 करोड़ तथा राज्य सरकार 40 फीसदी अर्थात् 135 करोड़ रुपए आवंटित करेगी। इस तरीके से 325 करोड़ रुपए की लागत से गोधरा में यह मेडिकल बनेगा, जिसमें मौजूदा अस्पताल में सुधार किया जाएगा। साथ ही संसाधन बढ़ाए जाएंगे। प्रथम चरण में 300 बेड की सुविधा होगी। इस कॉलेज में प्रथम वर्ष में 100 सीटों पर विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश दिया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा, जिसमें जिला प्रशासन 20 एकड भूमि आवंटित करेगी। पटेल ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में 33 मेडिकल कॉलेज है। गोधरा में नया कॉलेज बनने के बाद 100 सीटें और बढ़ा जाएंगी। इस तरह से राज्य में छह हजार से ज्यादा मेडिकल की सीटें बढ़ जाएंगी।

Home / Ahmedabad / Gujrat government: गुजरात के इस जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो