scriptGujarat : नडियाद में सूने हुए रास्ते, रास्तों को किया सील | Gujarat, Nadiyad, Corona, virus | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat : नडियाद में सूने हुए रास्ते, रास्तों को किया सील

Corona virus

अहमदाबादApr 09, 2020 / 10:46 pm

Omprakash Sharma

Gujarat, Nadiyad, Corona, virus

Gujarat : नडियाद में सूने हुए रास्ते, रास्तों को किया सील

आणंद. जिले में कोरोना वायरस के दो मरीजों की पुष्टि होने के बाद पड़ौसी जिले खेड़ा के विविध रास्तों को सील कर दिया गया। जिसकी वजह से अधिकतर रास्ते सूने दिखाई दिए। खेडा जिला मुख्यालय नडियाद के आसपास की सीमाओं को भी आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।
देश में २१ दिन का लॉक डाउन इन दिनों अंतिम चरण में है। ऐसे में आणंद जिले में सामने आए कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों को गंभीरता से लेते हुए खेड़ा जिला कलक्टर की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैं। जिसे ध्यान में लेते हुए खेड़ा जिले के प्रवेश मार्गों पर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बेवजह घूमने वाले भी गुरुवार को नजर नहीं आए। प्रवेश के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। सुबह जरूरी वस्तुओं की खरीदी के लिए कुछ जगहों पर लोग एकत्र नजर आए। लेकिन समय सीमा होने पर दुकानें बंद करवाई गईं। दूध की दुकानें सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक ही खुली रहीं जिससे कुछ जगहों पर दूध की कमी भी देखी गई।

Home / Ahmedabad / Gujarat : नडियाद में सूने हुए रास्ते, रास्तों को किया सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो