scriptGujarat: प्रधानमंत्री मोदी से बोले सीएम रूपाणी, नियंत्रण में है गुजरात में कोरोना की स्थिति | Gujarat, PM Modi, CM Vijay Rupani, Corona, Situation control | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी से बोले सीएम रूपाणी, नियंत्रण में है गुजरात में कोरोना की स्थिति

Gujarat, PM Modi, CM Vijay Rupani, Corona, Situation control

अहमदाबादNov 25, 2020 / 12:09 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी से बोले सीएम रूपाणी, नियंत्रण में है गुजरात में कोरोना की स्थिति

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी से बोले सीएम रूपाणी, नियंत्रण में है गुजरात में कोरोना की स्थिति

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं पूरे राज्य में लगभग 55 हजार आइसोलेश बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 82 फीसदी यानी करीब 45 हजार बेड अभी भी खाली हैं। ये बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह जानकारी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा राज्यों की ओर से संक्रमण नियंत्रण और उपचार सुविधा की तैयारियों का जायजा लेने और मार्गदर्शन देने के लिए देश के 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति में रूपाणी ने मोदी को गुजरात में दिवाली के त्योहारों के बाद बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उपचार व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अहमदाबाद और अन्य शहरों में कोविड बेड की संख्या में वृद्धि की है। राज्य में किसी भी संक्रमित व्यक्ति को बेड के अभाव में उपचार से वंचित नहीं रहने के मकसद से सरकार ने पूरी व्यवस्था की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो