scriptGujarat: Global Potato Conclave में मोदी ने कहा, 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए | Gujarat, PM Narendra Modi, 6 Crore farmers, 12000 Crore transfer | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: Global Potato Conclave में मोदी ने कहा, 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए

Gujarat, PM Narendra Modi, 6 Crore farmers, 12000 Crore transfer, Bank account, Global potato conclave

अहमदाबादJan 29, 2020 / 12:29 am

Uday Kumar Patel

Gujarat:  Global Potato Conclave में  मोदी ने कहा, 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए

Gujarat: Global Potato Conclave में मोदी ने कहा, 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चालू माह की शुरुआत में एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है जब 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हुए हैं। उनकी सरकार की प्राथमिकता किसानों और ग्राहकों के बीच बिचौलियों के साथ ही अन्य कई स्तरों को भी हटाना है।
मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गांधीनगर के महात्मा मन्दिर में आयोजित तीसरे वैश्विक आलू सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों और सरकारी नीति का बढिय़ा समन्वय होने से भारत दुनियाभर में कई दालों और अन्य खाद्य पदार्थों के उत्पादन में उच्च तीन देशों में स्थान रखता है। केन्द्र सरकार ने फूड प्रोसेसिंग उद्योग को प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए इस क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी, मूल्य संवर्धन में सहायता और प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना चलायी है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: Global Potato Conclave में मोदी ने कहा, 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12000 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो