scriptहाईकोर्ट की फटकार बाद थानों में लगाए कैमरे पर दिखावे के | Gujarat police station's 838 CCTV cameras not working | Patrika News
अहमदाबाद

हाईकोर्ट की फटकार बाद थानों में लगाए कैमरे पर दिखावे के

८३८ सीसीटीवी कैमरे हैं बंद, सर्वाधिक ६४ सुरेन्द्रनगर में , अमरेली, बनासकांठा में एक भी नहीं
 
 

अहमदाबादSep 23, 2018 / 11:14 pm

nagendra singh rathore

CCTV camera

हाईकोर्ट की फटकार बाद थानों में लगाए कैमरे पर दिखावे के

अहमदाबाद. पुलिस थानों में प्रताडऩा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट की फटकार लगाने के बाद बेशक राज्य के थानों में राज्य सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हों, लेकिन वह सिर्फ दिखावे के ही हैं।
ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों के बंद हालत में होने की बात सामने आई है। जिससे इनकी उपयोगिता और लगाने के मुख्य उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। राज्य में एक दो नहीं बल्कि थानों में लगे ३८३ सीसीटीवी कैमरे बंद हालत में हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति सुरेन्द्रनगर जिले की है, जहां के थानों के ६४ सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। हालांकि सिर्फ अमरेली और बनासकांठा जिला ही ऐसा है, जिसमें एक भी सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं है।
सीसीटीवी कैमरों के बंद हालत में होने की बात खुद राज्य सरकार ने स्वीकारी है। दियोदर से विधायक शिवा भूरिया और डांग से विधायक मंगल गावित की ओर से इस बाबत पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री-गृहमंत्री ने सदन पटल पर लिखित में जवाब पेश किया है। उसमें सभी जिला व शहरों के थानों में बंद सीसीटीवी कैमरों की संख्या बताई गई है।
गुजरात हाईकोर्ट में व्यापारी प्रकाश कापडिय़ा की ओर से वर्ष २०११ में एक जनहित याचिका दायर करके पुलिस थानों में होने वाली प्रताडऩा को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई थी। इस पर गुजरात हाईकोर्ट ने नवंबर २०१२ में सरकार को निर्देश दिया था कि राज्य के प्रत्येक ५६१ थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अगस्त २०१६ की स्थिति में ५४७ थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके थे। हालांकि अहमदाबाद शहर के ४७ थानों में प्रत्येक में १५ सीसीटीवी कैमरे लगने थे उसकी जगह चार-चार कैमरे ही लगाए गए थे, जिससे उसे बढ़ाने की भी मांग की गई थी।
वडोदरा, सूरत शहर की हालत खस्ता
थानों में लगे सीसीटीवी के बंद हालत में होने की पेश की गई स्थिति पर गौर करें तो वडोदरा शहर,सूरत शहर की स्थिति खस्ता हाल है। शहरों में सबसे ज्यादा ४९ सीसीटीवी कैमरे वडोदरा शहर में बंद हैं। सूरत शहर में ३५, जबकि राजकोट शहर में चार और अहमदाबाद शहर में एक ही सीसीटीवी कैमरा बंद हालत में है। कमिश्नरेट से सटे जिलों की बात करें तो राजकोट ग्राम्य में सर्वाधिक ५९ कैमरे शोपीस बने हुए हैं। उसके बाद अहमदाबाद ग्राम्य में ३३, वडोदरा ग्राम्य में 13, सूरत ग्राम्य में 12 सीसीटीवी कैमरे बंद हैं।
इन जिला-शहरों में सबसे ज्यादा है बंद
पूरे राज्य पर गौर करें तो सुरेन्द्रनगर में सर्वाधिक ६४, राजकोट ग्राम्य में ५९, जूनागढ़ जिले में ५८, पोरबंदर में ५६, वडोदरा शहर में ४९, भावनगर में ४९, सूरत शहर में ३५, दाहोद-छोटा उदेपुर में ३४-३४, अहमदाबाद ग्राम्य में ३३, देवभूमि द्वारका में २९, महेसाणा में २७, पंचमहाल-भरुच में २६-२६, गिर सोमनाथ में २३, आणंद में २२, वलसाड़ में २० सीसीटीवी कैमरे बंद हैं।

Home / Ahmedabad / हाईकोर्ट की फटकार बाद थानों में लगाए कैमरे पर दिखावे के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो