scriptGujarat: 15 दिनों में किसानों की फसलों के नुकसान के सर्वे का काम पूरा होगा | Gujarat, rain, crops loss, survey, CM vijay Rupani, compensate | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: 15 दिनों में किसानों की फसलों के नुकसान के सर्वे का काम पूरा होगा

Gujarat, rain, crops loss, survey, CM vijay Rupani

अहमदाबादSep 02, 2020 / 10:00 pm

Uday Kumar Patel

15 दिनों में किसानों की फसलों को नुकसान के नुकसान के सर्वे का काम पूरा किया जाएगा।

15 दिनों में किसानों की फसलों को नुकसान के नुकसान के सर्वे का काम पूरा किया जाएगा।

गांधीनगर. राज्य में हुई भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को नुकसान के एवज में राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) के आधार पर सहायता दी जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राज्य के कृषि मंत्री आर.सी. फलदू ने बताया कि अगले 15 दिनों में नुकसान के सर्वे का काम पूरा किया जाएगा। राज्य में अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन खेतों में बरसात का पानी उतर गया है, उन खेतों में सर्वे का कार्य जारी है। जिन खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है, वहां पानी उतरने के बाद सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी जब प्राकृतिक आपदाएं आई थी, तब सरकार ने आर्थिक सहायता पैकेज प्रदान कर आपदाग्रस्त किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने विश्वास जताया कि किसानों को फसल नुकसान सहायता के मामले में गुमराह करने वाले तत्वों के दुष्प्रचार के बहकावे में किसान नहीं आएंगे।
राज्य में 125 फीसदी से ज्यादा बारिश

फलदू ने कहा कि इस वर्ष मौसम की औसत लगभग 125 फीसदी से अधिक बारिश राज्य में हुई है। इसलिए आगामी रवि और ग्रीष्मकालीन फसल में किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।
करीब 100 फीसदी हो चुकी बुआई

राज्य में इस वर्ष औसतन 99.51 फीसदी बुआई हो चुकी है, जो पिछले तीन वर्षों की औसतन बुआई से ज्यादा है। राज्य में इस वर्ष 31 अगस्त तक करीब 84.48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हुई। जबकि पिछले वर्ष 82.80 लाख हेक्टेयर बुआई हुई थी। ज्यादा बारिश के कारण राज्य के 15 जिलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: 15 दिनों में किसानों की फसलों के नुकसान के सर्वे का काम पूरा होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो