scriptGujarat: राजकोट में भूकंप के हल्के झटके | Gujarat, Rajkot, Earthquake | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: राजकोट में भूकंप के हल्के झटके

Gujarat, Rajkot, Earthquake

अहमदाबादOct 17, 2020 / 01:19 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: राजकोट में भूकंप के हल्के झटके

Gujarat: राजकोट में भूकंप के हल्के झटके

राजकोट. राजकोट में शुक्रवार दोपहर को भूकंप के झटके महूसस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2 मापी गई। इसका केन्द्र बिंदू शहर से 27 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व दिशा में बताया गया है। भूकंप के झटके शहर के कालावड रोड पर मोटामवा इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारतों में लोगों का महसूस हुए। किसी तरह की जनहानि के समाचार नहीं हैं।

पोरबंदर इलाके में भूकंप के तीन झटके

राजकोट. सौराष्ट्र के पोरबंदर इलाके में बुधवार देर रात भूकंप के तीन झटके आए। भूकंप का केन्द्र बिंदू पोरबंदर से करीब 33 किलोमीटर दूर हर्षद के पास सणखला में बताया गया। भूकंप बुधवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आया। दूसरा झटका एक बजकर 18 मिनट पर आया। यह 3.1 तीव्रता का भूकंप था जिसका केन्द्र बिंदू मजीवाणा के पास था। इसके बाद रात दो बजकर 3 मिनट पर फिर से शनिधाम हाथला के पास 2 की तीव्रता का भूकंप आया। पोरबंदर में पिछले एक सप्ताह में भूकंप के करीब 14 झटके आ चुके हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: राजकोट में भूकंप के हल्के झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो