scriptGujarat: Rape cases को लेकर सरकार संवेदनशील, Capital punishment की सजा दिलवाने का प्रयास | Gujarat, Rape cases, Capital punishment, Rajkot, Vadodara, Surat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: Rape cases को लेकर सरकार संवेदनशील, Capital punishment की सजा दिलवाने का प्रयास

-Gujarat, Rape cases, Capital punishment, Rajkot, Vadodara, Surat

अहमदाबादDec 03, 2019 / 12:25 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: Rape cases को लेकर सरकार संवेदनशील, Capital punishment की सजा दिलवाने का प्रयास

Gujarat: Rape cases को लेकर सरकार संवेदनशील, Capital punishment की सजा दिलवाने का प्रयास

गांधीनगर. गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने सोमवार को बताया कि बलात्कार की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है
उन्होंने कहा कि सूरत की घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी न्यायिक हिरासत में है। उधर वडोदरा की घटना को लेकर वडोदरा पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन के तहत क्राइम ब्रांच, एसओजी और स्थानीय पुलिस सहित विभिन्न 22 टीमें बनाकर जांच की जा रही है। वडोदरा पुलिस ने 50 सेज्यादा स्कैच जारी कर आरोपियों को पकड़ऩे के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।
राजकोट शहर की घटना में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जांच कर 15 टीमों का गठित करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीडि़ता बच्ची फिलहार उपचाराधीन है और उसकी तबियत सुधार पर बताई जाती है। तीनों घटनाओं में पीडि़त मुआवजा फंड के तहत राज्य सरकार की ओर से मदद दी जाएगी।
फांसी तक की सजा दिलवाने का प्रयास

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील और प्रयत्नशील है। महिला पर होने वाले दुष्कर्म के अपराधों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी फांसी तक की सजा के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य नहीं कर सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो