scriptGujarat: सैनिटरी इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ़्तार | Gujarat, Sanitary inspector, Rajkot, bribe | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: सैनिटरी इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ़्तार

Gujarat, Sanitary inspector, Rajkot, bribe

अहमदाबादJul 04, 2020 / 12:07 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: सैनिटरी इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ़्तार

Gujarat: सैनिटरी इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ़्तार

राजकोट. महानगर पालिका के सैनिटरी इंस्पेक्टर मृगेश वसावा (48) को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक स्थायी सफाई कर्मचारी से हाजिरी को लेकर 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में यह बात 6 हजार पर तय हो गई।
उधर इस बात की सूचना एसीबी को दी गई। इसके बाद एसीबी ने वार्ड आफिस में छापे के लिए जाल बिछाया। शहर के वार्ड नंबर 16- के स्थित कोठारिया रोड पर हुडको के आफिस में 6 हजार की रिश्वत लेते ही एसीबी के पुलिस निरीक्षक मयूरध्वज सिंह सरवैया और उनकी टीम ने सैनिटरी इंस्पेक्टर वसावा को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सुरेन्द्रनगर में कोरोना के 10 नए मामले

राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिले में कोरोना का कहर अब बढ़ता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए। ये मामले सुरेंद्र नगर, वढवाण, लीमडी, धांगध्रा में पाए गए हैं।
इन सभी को उपचार के लिए सुरेन्द्रनगर शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 179 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: सैनिटरी इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ़्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो