scriptAhmedabad News गुजरात के ये 12 एससीएस अधिकारी बने आईएएस | Gujarat state civil service, IAS, Gujarat goverment, Promotion, AMC, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News गुजरात के ये 12 एससीएस अधिकारी बने आईएएस

Gujarat state civil service, IAS, Gujarat goverment, Promotion, AMC, notification, गुजरात सरकार ने जारी की अधिसूचना
 

अहमदाबादNov 18, 2019 / 10:16 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News गुजरात के ये 12 एससीएस अधिकारी बने आईएएस

Ahmedabad News गुजरात के ये 12 एससीएस अधिकारी बने आईएएस

अहमदाबाद. गुजरात राज्य सिविल सेवा (एससीएस) के 12 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद सोमवार को इन अधिकारियों के तबादले किए गए। नियुक्ति की गई। गुजरात सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
पाटण के आवासीय अतिरिक्त कलक्टर बी.जी.प्रजापति को राजकोट महानगर पालिका का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। स्पोट्र्स अथोरिटी ऑफ गुजरात (एसएजी) के सचिव डी.डी.कापडिय़ा गांधीनगर में अतिरिक्त ग्रामीण विकास आयुक्त, गांधीनगर में क्षेत्रीय नगरपालिकाओं के अतिरिक्त कलक्टर डी.ए.शाह को अतिरिक्त विकास आयुक्त, गांधीनगर में आईजी रजिस्ट्रेटन एंड सुप्रीटेडेन्ट कार्यालय के स्टाम्प के अतिरिक्त सुप्रिटेंडेन्ट टी.वाई.भट्ट को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड का एमडी बनाया गया है।
सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष ड्यूटी अधिकारी के.एन.शाह, अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त के.एल.बचानी, अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त एम.एन.गढ़वी, अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त आर के मेहता और शिकायत निवारण प्राधिकरण अहमदाबाद के उपायुक्त एच.जे.देसाई को पदोन्नति देते हुए इसी पद पर बरकरार रखा गया है।
संयुक्त आदिवासी विकास आयुक्त जी.एस.परमार गुजरात स्टेट ट्राइबल डेवलपमेंट रेसिडेंसियल एजूकेशन इंस्टीट्यूशन्स सोसायटी का कार्यकारी निदेशक तथा महिसागर-लुणावाडा ट्राइबल एरिया सब प्लान के प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर एन.ए.निनामा को गांधीनगर में डवलपिंग कास्ट्स वेल्फेयर का निदेशक नियुक्त किया गया है। खेड़ा जिला विकास एजेंसी के निदेशक के.डी.लाखाणी को गांधीनगर स्थित गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) का सचिव नियुक्त किया गया है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News गुजरात के ये 12 एससीएस अधिकारी बने आईएएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो