scriptGujarat: परीक्षार्थियों के आंदोलन ने पकड़ा जोर, लगातार दूसरे दिन जारी | Gujarat, Students agitation, Gandhingar, recruitment | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: परीक्षार्थियों के आंदोलन ने पकड़ा जोर, लगातार दूसरे दिन जारी

-Gujarat, Students agitation, Gandhingar, recruitment

अहमदाबादDec 05, 2019 / 05:57 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat:  परीक्षार्थियों के आंदोलन ने पकड़ा जोर, लगातार दूसरे दिन जारी

Gujarat: परीक्षार्थियों के आंदोलन ने पकड़ा जोर, लगातार दूसरे दिन जारी

गांधीनगर. गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर परीक्षार्थियों का गांधीनगर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन आंदोलन जारी रहा। इन परीक्षार्थियों ने बुधवार रात ठंड में गुजारी। परीक्षार्थी पूरी रात सड़कों पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन के रूप में रामधुन करते रहे। किसी भी राजनीतिक दलों के बैनर बिना ये परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने इन आंदोलनकारी परीक्षार्थियों के साथ सहानुभूति जताते हुए इन परीक्षार्थियों की पुलिस के साथ हुई झड़प की बखूबी निंदा की।
पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला भी पहुंचे

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुरुवार को इन आंदोलनरत परीक्षार्थियों से मुलाकात की। बताया जाता है कि वाघेला ने इन परीक्षार्थियों को राज्य सरकार के साथ संवाद -वार्तालाप करने को कहा। वाघेला ने यह भी कहा कि सरकार और पुलिस आंदोलनकारियों के साथ कोई अन्याय न करे। उधर आंदोलनकारियों ने यह परीक्षा रद्द नहीं किए जाने तक आंदोलन की बात कही है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: परीक्षार्थियों के आंदोलन ने पकड़ा जोर, लगातार दूसरे दिन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो