scriptगुजरात के 15 जिलों में शुरू हुआ फसलों की नुकसान का सर्वे | Gujarat, survey, crops, cyclonic system, sardar sarovar dam | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात के 15 जिलों में शुरू हुआ फसलों की नुकसान का सर्वे

Gujarat, survey, crops, cyclonic system, sardar sarovar dam: अब बारिश का असर घटने की संभावना

अहमदाबादSep 01, 2020 / 08:30 pm

Pushpendra Rajput

गुजरात के 15 जिलों में शुरू हुआ फसलों की नुकसान का सर्वे

गुजरात के 15 जिलों में शुरू हुआ फसलों की नुकसान का सर्वे

गांधीनगर. अब साइक्लोनिक सिस्टम (cyclonic system) ज्यादा सक्रिय नहीं है। अब गुजरात (Gujarat) में बारिश कम होने की संभावना है। भारी बारिश (heavy rain) के चलते राज्य में पन्द्रह जिलो में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे (crops survey) शुरू हो गया है। राज्य में इस वर्ष औसतन 99.51 फीसदी बुआई हुई है, जो पिछले तीन वर्षों की औसतन बुआई से ज्यादा है। राज्य में 15 जलाशय लबालब हो गए हैं। 11 जलाशय अलर्ट पर हैं और 11 वॉर्निंग पर है। गांधीनगर में राहत आयुक्त और अतिरिक्त सचिव हर्षद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित वेदर वॉचर ग्रुप की वेबिनार बैठक में यह बात सामने आई।
राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने कहा कि मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर 4 बजे तक 17 तहसीलों में एक मिलीमीटर से 31 मिलीमीटर तक बारिश हुई, जिसमें बनासकांठा के अमीरगढ़ में सबसे ज्यादा 31 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य में अब तक 1 सितम्बर तक 1004.76 मिलीमीटर बारिश हुई है,जो पिछले तीस वर्षों की औसतन बारिश 831 फीसदी की तुलना में 120.91 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि अब कोई भी साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे आगामी समय में बारिश का जोर घट सकता है। 4 सितम्बर को साइक्लोनिक सरक्र्युलेशन मध्य राजस्थान में होने से उत्तर गुजरात के कई भागों में सामान्य बारिश हो सकती है।
राज्य में 99.51 फीसदी तक हुई बुआई
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वर्ष 31 अगस्त तक करीब 84.48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हुई। जबकि पिछले वर्ष 82.80 लाख हेक्टेयर बुआई हुई थी। इस वर्ष पिछले तीन वर्षों की तुलना में औसतन 99.51 बुआई हुई। बारिश के चलते राज्य के पन्द्रह जिलों में फसलों का नुकसान हुआ उसका सर्वे शुरू हो गया है।
सरदार सरोवर बांध में पानी की आवक बढ़ी
सिंचाई विभाग के अधिकारी के अनुसार सरदार सरोवर बांध में 2,71,608 लाख घनफीट पानी (एमसीएफटी) का संग्रह हुआ है, जो पानी के कुल संग्रह का 81.30 फीसदी है। मंगलवार को सरदार सरोवर बांध से 11,26,624 क्युसेक पानी छोड़ा गया। राज्य के 205 जलाशयों जल संग्रह 82.16 फीसदी है। वहीं बारिश के चलते राज्य के 271 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जहां आवागमन बंद किया गया है। इन सड़कों में 223 पंचायत के अधीन, राज्य मार्ग में 22 और राष्ट्रीय राजमार्ग एक और अन्य 25 सड़कें हैं।

Home / Ahmedabad / गुजरात के 15 जिलों में शुरू हुआ फसलों की नुकसान का सर्वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो