scriptगुजरात के तीन युवा तुर्क के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना | Hardik, Mewani, Alpesh: Gujarat Young Turks may contest LS Poll | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात के तीन युवा तुर्क के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना

-हार्दिक पटेल ने की घोषणा, अब मेवाणी व ठाकोर भी कूद सकते हैं चुनावी संग्राम में

अहमदाबादFeb 07, 2019 / 11:00 pm

Uday Kumar Patel

Hardik, Jignesh, Alpesh

गुजरात के तीन युवा तुर्क के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना

अहमदाबाद. गुजरात के तीन युवा तुर्क आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। एक तरफ जहां पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने यह घोषणा कर दी है कि वे गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वहीं दलित नेता व वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी इस चुनावी संग्राम में कूद सकते हैं। उधर ओबीसी व ठाकोर समाज के नेता तथा राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर भी लोकसभा चुनाव में अपनी बाजी खेल सकते हैं।
इन तीनों युवा तुर्क में से दो-ठाकोर व मेवाणी-ने वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमाया था और दोनों को सफलता मिली थी। वहीं हार्दिक ने चुनाव से पहले काफी जनसभाएं आयोजित की थीं।
अब विभिन्न समाज के तीनों युवा नेता लोकसभा चुनाव में कूदने की तैयारी में हैं।
इन तीनों में से पटेल व मेवाणी के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस या फिर निर्दलीय चुनाव लडऩे की संभावना है।
२५ वर्ष के हो चुके हार्दिक संभवत: अमरेली या फिर मेहसाणा लोकसभा सीट से चुनावी बाजी आजमा सकते हैं। गत विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी उम्र आड़े आई थी।

Home / Ahmedabad / गुजरात के तीन युवा तुर्क के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो