scriptगुजरात के गांवों में भी बढ़ रही है हिंदी की साख: गढ़वी | Hindi language now popular in village of Gujarat also, says Gadhvi | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात के गांवों में भी बढ़ रही है हिंदी की साख: गढ़वी

उमिया महिला आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में हिंदी दिवस
 

अहमदाबादSep 22, 2018 / 12:13 am

nagendra singh rathore

hindi

गुजरात के गांवों में भी बढ़ रही है हिंदी की साख: गढ़वी

अहमदाबाद. गुजरात के गांवों में भी हिंदी की साख बढ़ रही है। कोई हिंदी बोलने वाला पहुंच जाता है तो लोग उसका स्वागत करते हंै और उससे हिंदी में ही संवाद करने की कोशिश भी करते हैं।
यह बात गुजरात राज्य संगीत एवं नाट्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व राज्य के ख्यात गायक योगेश गढ़वी ने कही।
वे गुरुवार को सोला स्थित उमिया महिला आट्र्स एवं कॉमर्स कॉलेज में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित काव्य-पठन प्रतियोगिता समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
यह बात गुजरात राज्य संगीत एवं नाट्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व राज्य के ख्यात गायक योगेश गढ़वी ने कही।
वे गुरुवार को सोला स्थित उमिया महिला आट्र्स एवं कॉमर्स कॉलेज में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित काव्य-पठन प्रतियोगिता समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
काव्य पठन में २४ छात्राओं ने शिरकत की। इसमें से राजल अस्वा पहले स्थान पर रही। प्रज्ञा कुमारी दूसरे जबकि निशा पासी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को इस स्पर्धा में पढ़ा गया। इसमें से राजल अस्वा पहले स्थान पर रही। प्रज्ञा कुमारी दूसरे जबकि निशा पासी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को इस स्पर्धा में पढ़ा गया।
प्राचार्य डॉ. संगीता घाटे एवं उमिया ट्रस्ट महामंत्री चंदूभाई पटेल ने मुख्य अतिथि योगेश गढ़वी व अतिथि विशेष जीयू के सिंडीकेट सदस्य कौशिक जैन, पूर्व पार्षद पूनम वाजपेयी का स्वागत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉ. रमेश बहादुर सिंह ने प्रस्तुत की। निर्णायक की भूमिका प्राध्यापक डॉ. अजय और अजीत ने निभाई। विजेता छात्राओं के नाम की घोषणा प्राध्यापिका मीनाबा जाड़ेजा ने की जबकि आभार प्राध्यापिका सुमित्रा पटेल ने ज्ञापित किया। इस दौरान निबंध स्पर्धा भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉ. रमेश बहादुर सिंह ने प्रस्तुत की। निर्णायक की भूमिका प्राध्यापक डॉ. अजय और अजीत ने निभाई। विजेता छात्राओं के नाम की घोषणा प्राध्यापिका मीनाबा जाड़ेजा ने की जबकि आभार प्राध्यापिका सुमित्रा पटेल ने ज्ञापित किया। इस दौरान निबंध स्पर्धा भी आयोजित की गई।

Hindi News/ Ahmedabad / गुजरात के गांवों में भी बढ़ रही है हिंदी की साख: गढ़वी

ट्रेंडिंग वीडियो