scriptAhmedabad News लुप्त हो रही स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी को जानदार बनाने का अभियान है हुनर हाट : नकवी | Hunar hat, Mukhtar abbas naqvi, Ahmedabad, master artisans,craftsmen | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News लुप्त हो रही स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी को जानदार बनाने का अभियान है हुनर हाट : नकवी

Hunar hat, Mukhtar abbas naqvi, Ahmedabad, sabarmati river front, master artisans and craftsmen देश ही नहीं विदेशों तक से मिल रहे हैं ऑर्डर, कद्र के साथ कमाई भी
 

अहमदाबादDec 08, 2019 / 10:12 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News लुप्त हो रही स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी को जानदार बनाने का अभियान है हुनर हाट : नकवी

Ahmedabad News लुप्त हो रही स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी को जानदार बनाने का अभियान है हुनर हाट : नकवी

अहमदाबाद. केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुक्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत की स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी की लुप्त हो रही ‘शानदार विरासत को जानदार’ बनाने के लिए सरकार ने ‘हुनर हाट’ नाम का एक सशक्त अभियान छेड़ा है। जिसके चलते दस्तकारों, शिल्पकारों की कला की कद्र भी हो रही है और कमाई भी।
वे रविवार को अहमदाबाद के रिवरफ्रंट पर लगी हुनर हाट प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक चलने वाली यह प्रदर्शनी जहां एक ओर ‘हुनर के उस्ताद’ दस्तकारों, शिल्पकारों के ‘हुनर को हौसला’ दे रही है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने का जरिया बनी है। बड़ी संख्या में महिला दस्तकार और शिल्पकार भी यहां पहुचीं हैं।
मोदी सरकार ने दूसरी बार कमान संभालने के सौ दिनों में ही देश में 100 हुनर हब स्वीकृत हुए हैं। जिसमें दस्तकारों, शिल्पकारों को उनकी वस्तुओं को आज के समय की मांग के अनुरूप डिजाइन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये हुनर हब उनके लिए रोजगार मुहैया कराने का भी एक प्लेटफॉर्म बनेंगे।
देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थानों पर इसे आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण दस्तकारों के हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद, कलाकृतियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आर्डर मिल रहे हैं। ये दस्तकारों का ‘एम्पावरमेंट एक्सचेंजÓ साबित हो रहे हैं।
इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रांतों के ललीज व्यंजनों का स्वाद भी लोग चख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन 20 से 31 दिसंबर को मुंबई में, फिर 10 से 20 जनवरी, 2020 लखनऊ में, 11 से 19 जनवरी, 2020 तक हैदराबाद में, 20 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 चंडीगढ़ में, 08 फरवरी से 16 फरवरी, 2020 तक इंदौर में किया जाएगा।
लुभा रहे हंै ‘टीखू’ और नारियल के छिलकों के उत्पाद
लुप्त होने जा रही उत्तरप्रदेश की ख्यात ‘टीखू’ को अहमदाबाद के हुनर हाट में पहली बार प्रदर्शित किया गया है। केरल की नारियल के छिलके से बनने वाले उत्पादों और कलाकृतियों को भी पहली बार प्रदर्शित किया गया है। रोजवुड से बनीं कर्नाटक की कलाकृतियां भी लोगों को लुभा रही हैं।
Ahmedabad News लुप्त हो रही स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी को जानदार बनाने का अभियान है हुनर हाट : नकवी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो