scriptAhmedabad News: आईआईटी गांधीनगर के प्रो.विक्रांत जैन को मिला नेशनल जियो साइंस अवार्ड | IIT Gandhinagar,professor vikrant jain, Award, National geoscience | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News: आईआईटी गांधीनगर के प्रो.विक्रांत जैन को मिला नेशनल जियो साइंस अवार्ड

IIT Gandhinagar, Faculty professor vikrant jain, Award, National geoscience award 2018, Earth science, River science, रिवर साइंस (नदी विज्ञान) में शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य

अहमदाबादSep 23, 2019 / 10:50 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News: आईआईटी के प्रो.विक्रांत जैन को मिला नेशनल जियो साइंस अवार्ड

Ahmedabad News: आईआईटी के प्रो.विक्रांत जैन को मिला नेशनल जियो साइंस अवार्ड

अहमदाबाद. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी गांधीनगर) के प्रोफेसर विक्रांत जैन को नेशनल जियो साइंस अवार्ड-२०१८ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड उनके एप्लाइड जियो साइंस श्रेणी में नए क्षेत्र रिवर साइंस (नदी विज्ञान) में शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया है।
नई दिल्ली में 19 सितंबर को आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय संसदीय मामले, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने उन्हें पुरस्कृत किया।
प्रो.जैन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके काम को सराहा गया है। जियो साइंस में रिवर साइंस एक उभरता हुआ क्षेत्र है।
जैन ने हिमालयन नदियों पर काम किया है, जिसमें उनके स्ट्रीमिंग मैनेजमेंट, अर्थ सरफेस प्रोसेस शामिल है। वे हाल ही में प्रायद्वीपीय नदियों पर भी काम शुरू कर चुके हैं। वे नदियों की उपस्थिति में परिवर्तनशीतला, नदियों के व्यवहार एवं स्थायी धारा प्रबंधन ज्ञान को समझने पर शोध कर रहे हैं।
जैन ने हिमालयन नदियों पर काम किया है, जिसमें उनके स्ट्रीमिंग मैनेजमेंट, अर्थ सरफेस प्रोसेस शामिल है। वे हाल ही में प्रायद्वीपीय नदियों पर भी काम शुरू कर चुके हैं। वे नदियों की उपस्थिति में परिवर्तनशीतला, नदियों के व्यवहार एवं स्थायी धारा प्रबंधन ज्ञान को समझने पर शोध कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो