scriptAhmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत | IITE, Gandhinagar, Gujarat, Integrated B.Ed.-M.Ed. course, June 2020, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत

IITE, Gandhinagar, Gujarat, Integrated B.Ed.-M.Ed. course, June 2020, Three year, Education, Teacher, NCTE, आईआईटीई में जून २०२० से शुरू होगा इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स, किसी भी संकाय से स्नातकोत्तर की डिग्री पाने वाले कर सकते हैं आवेदन
 

अहमदाबादJan 19, 2020 / 06:35 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत

Ahmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत

अहमदाबाद. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजूकेशन (आईआईटीई) आगामी शैक्षणिक वर्ष जून २०२० से इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स तीन साल का होगा। किसी भी संकाय से ५५ प्रतिशत से अधिक अंकों से स्नातकोत्तर की डिग्री पाने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटीई के कुलपति डॉ.हर्षद पटेल ने बताया कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य बीएड कॉलेजों में पढ़ाने के लिए विशेष क्षमता और विशेषज्ञता वाले प्राध्यापकों यानि ‘टीचर एजूकेटर’ को तैयार करना है। शिक्षा के क्षेत्र में आज की मांग के अनुरूप कौशल वाले प्राध्यापक तैयार करना है।
इस कोर्स को ऐसे डिजाइन किया है कि इसे करने वाले विद्यार्थी एजूकेशन प्लानर एंड एडमिनिस्ट्रेटर, कैरिकुलम डेवलपर्स, रिसर्चर इन एजूकेशन, पॉलिसी मेकर, एजूकेशन पॉलिसी रिसर्च एनालिस्ट, स्कूल प्रिंसिपल सरीखे पदों पर प्रभावी तरीके से कार्य कर सकें। इसके अलावा इस कोर्स को करने वाले शिक्षक ही नहीं बल्कि बीएड कॉलेजों के प्राध्यापक यानि भावी शिक्षकों के शिक्षक भी बन सकेंगे।
जून २०२० से शुरू होने जा रहे इस कोर्स में ५० सीटें रखी गई हैं। इस कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। एमए, एमकॉम, एमएससी व अन्य कोर्स से स्नातकोत्तर की डिग्री ५५ प्रतिशत व उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हंै।
कुलपति पटेल ने कहा कि गुजरात में आईआईटीई ऐसी पहली यूनिवर्सिटी होगी, जो इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स शुरू करने जा रही है। वैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश में इस प्रकार के कोर्स चल रहे हैं। लेकिन कहीं भी इस कोर्स का बैच पूरा नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से इस कोर्स की मंजूरी अप्रेल २०१९ में ही मिल गई थी, लेकिन आवेदन आमंत्रित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने के चलते इसे जून २०२० से शुरू किया जाएगा।
कुलपति हर्षद पटेल ने बताया कि अभी बीएड करने में दो साल लगते हैं और उसके बाद एमएड करने में भी दो साल लगते हैं। इस हिसाब से बीएड और एमएड करने में चार साल लगेंगे, लेकिन इस कोर्स को ऐसे डिजाइन किया गया है कि तीन साल में ही बीएड-एमएड की डिग्री मिल सकेगी। जिससे विद्यार्थियों का कीमती एक साल बचेगा।
Ahmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News गुजरात के इस विश्वविद्यालय से तीन साल में कर सकेंगे बीएड-एमएड की पढ़ाई, जून 2020 से होगी शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो