scriptरुझानों में गुजरात में भाजपा का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ३० फीसदी तक अधिक | In trends Bjp leads all 26 seats inGujarat,vote share 30 more than INC | Patrika News
अहमदाबाद

रुझानों में गुजरात में भाजपा का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ३० फीसदी तक अधिक

सभी 26 सीटों पर आगे होने के साथ मतप्रतिशत में इजाफा
 

अहमदाबादMay 23, 2019 / 11:42 am

nagendra singh rathore

BJP

रुझानों में गुजरात में भाजपा का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ३० फीसदी तक अधिक

अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी गुजरात की सभी 26 सीटों पर एक बार फिर से कब्जा जमाते हुए दिखाई दे रही है। सभी पर आगे चल रही है। वहीं दूसरी ओर सबसे अहम बात ये निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी की तुलना में भाजपा का मत प्रतिशत ३० फीसदी तक अधिक है। भाजपा को रुझानों में ६२.०४ प्रतिशत मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी ३२.१४ प्रतिशत मत पर सिमटी हुई है।
रुझानों में इतना अधिक वोट प्रतिशत मिलने से भाजपा जहां गदगद है वहीं कांग्रेस पार्टी में सन्नाटा छा गया है। क्योंकि ये स्थिति तब है जब गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी मजबूती से उभरी थी। भाजपा के विजय रथ को शतक लगाने से भी रोक दिया था। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनावों में गुजराती मतदाता एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेत्रत्व में भाजपा पर विश्वास जताता दिखाई दे रहा है।

Home / Ahmedabad / रुझानों में गुजरात में भाजपा का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ३० फीसदी तक अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो