scriptHeads of Mission conference at Statue of Unity: पटेल से सीखेंगे ‘सरदार’ होने का गुण | India's Diplomats, Ambassadors conferenec at Statue of Unity | Patrika News
अहमदाबाद

Heads of Mission conference at Statue of Unity: पटेल से सीखेंगे ‘सरदार’ होने का गुण

-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जुटेंगे दुनिया भर में भारत के राजदूत, वाणिज्य दूत व डिप्लोमेट
-गुजरात करेगा भारतीय विदेश मंत्रालय की 10वीं कॉन्फ्रेंस की मेजबानी

अहमदाबादJul 27, 2019 / 11:57 pm

Uday Kumar Patel

Heads of mission, Statue of unity,

Heads of Mission conference at Statue of Unity: पटेल से सीखेंगे ‘सरदार’ होने का गुण


अहमदाबाद. गुजरात स्थित सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा के परिसर में सरदार (नेतृत्व) होने का गुण सीखने के लिए सितम्बर महीने में विश्व भर में स्थित भारत के राजदूत यहां जमा होंगे। विश्व के 100 से ज्यादा देशों में स्थित भारतीय राजदूत और महावाणिज्य दूत और प्रतिनिधि इस बैठक में दुनिया में भारत की नेतृत्व क्षमता की बारीकी सीखेंगे।
सितम्बर महीने के मध्य में यह बैठक राज्य के नर्मदा जिले में केवडिया कॉलोनी स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में होगी। नर्मदा नदी के किनारे आयोजित होने वाली यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस विदेश मंत्रालय की अब तक की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस होगी।
इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर व विदेश मंत्रालय के सचिव सहित शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गुजरात पहली बार भारतीय विदेेश मंत्रालय के इन अधिकारियों की 10वीं कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। यह कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बाहर पहली बार आयोजित की जा रही है। इसके तहत राजदूत, उच्चायुक्त, मिशन प्रमुख, डिप्लोमेट शामिल रहेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो