scriptभारतीय रेलवे में पहली बार लगाई सेनेटाइजिंग व लगेज रैपिंग मशीन | Indian railway, senetizing, rapping machine, Ahmedabad railway station | Patrika News
अहमदाबाद

भारतीय रेलवे में पहली बार लगाई सेनेटाइजिंग व लगेज रैपिंग मशीन

Indian railway, senetizing, wrapping machine, Ahmedabad railway station: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर की गई पहल

अहमदाबादJul 23, 2020 / 10:02 pm

Pushpendra Rajput

भारतीय रेलवे में पहली बार लगाई सेनेटाइजिंग व लगेज रैपिंग मशीन

भारतीय रेलवे में पहली बार लगाई सेनेटाइजिंग व लगेज रैपिंग मशीन

गांधीनगर. पश्चिम रेलवे (western railway) के अहमदाबाद स्टेशन (Ahmedabad station) पर कोविड-19 (covid-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यात्रियों के हित में कई कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में अहमदाबाद स्टेशन पर भारतीय रेलवे (indian railway) की पहली लगेज सेनेटाइजिंग एवं लगेज रैपिंग मशीन (senetization and wrapping machine) लगाई गई है।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी (technology) वाली यात्रियों के लगेज को सेनेटाइज व वायरस रहित करने के लिए अहमदाबाद स्टेशन पर लगेज सेनेटाइजिंग एवं लगेज रैपिंग मशीन लगाई गई है ।
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि यह मशीन 360 डिग्री अल्ट्रावायलेट पर आधारित कार्यप्रणाली पर कार्य करेंगी। इसके जरिए केमिकल सेनिटाइजेशन से होने वाले सामान के नुकसान को भी बचाया जा सकेगा । इसमें लॉंगलाइफ लैम्प का प्रयोग सेनेटाइजेशन करने के लिए किया जाता है। इससे टिफिन, फूड, सब्जियां व पानी को भी वायरस रहित किया जा सकेगा। यह एक भारतीय रेलवे की अनोखी पहल के अंतर्गत रेलवे का प्रोजेक्ट है, जो सर्वप्रथम अहमदाबाद स्टेशन शुरू किया गया है। इस मशीन को 69 वर्गमीटर जगह में स्थापित किया गया, जिससे अहमदाबाद मण्डल को 6 लाख रुपए की आमदनी भी होगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध रहेंगी।

Home / Ahmedabad / भारतीय रेलवे में पहली बार लगाई सेनेटाइजिंग व लगेज रैपिंग मशीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो