scriptवेटिंग से निजात दिलाने को रेलवे दीपावली पर इन मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेनें.. | Indian railway, waiting tickets, diwali, Trains, | Patrika News
अहमदाबाद

वेटिंग से निजात दिलाने को रेलवे दीपावली पर इन मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेनें..

Indian Railway, special trains, diwali vacation, running trains, waiting tickets,

अहमदाबादOct 03, 2019 / 08:18 pm

Pushpendra Rajput

वेटिंग से निजात दिलाने को रेलवे दीपावली पर इन मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेनें..

वेटिंग से निजात दिलाने को रेलवे दीपावली पर इन मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेनें..

अहमदाबाद. दीपावली (Diwali)जैसे त्योहारों पर ट्रेनों (Trains) में खासी भीड़ हो जाती है। कई बार तो उत्तर भारत और राजस्थान (Rajasthan) की ट्रेनों में लम्बा वेटिंग हो जाता है। वहीं छठ पूजा (Chhath pooja) के लिए भी बिहार और पूर्वीय उत्तर प्रदेश जाने वालों की ट्रेनों में खासी भीड़ हो जाती है। यात्रियों को वेटिंग से निजात दिलाने के लिए रेल प्रशासन विशेष ट्रेनें (Special trains) दौड़ाएगा। फिलहाल ये ट्रेनें ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (वाया वसई रोड), राजकोट-नागपुर, हापा-सांत्रागाछी और हजऱत निज़ामुद्दीन-पुणे (वाया वसई रोड) के लिए ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी।
ट्रेन सं. 04818 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी

द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार दोपहर ०१.05 बजे रवाना होगी, जो प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार सुबह 08.20 बजे भगत की कोठी पहुचेगी। यह ट्रेन 28 नवम्बर तक चलेगी। ये सेवाएं समान समय के साथ संशोधित ट्रेन नम्बर 82418 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुविधा विशेष ट्रेन के तौर पर में 21, 24, 28 एवं 31 अक्टूबर को चलेंगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04817 भगत की कोठी -बांद्रा टर्मिनस (bhagat ki kothi-bandra terminus) द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार एवं बुधवार अपराह्न ३.15 बजे रवाना होगी, जो प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरां, जालौर, मोकलसर एवं समदड़ी जं. और लूणी स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 06052 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल
अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार सुबह 09.40 बजे रवाना होगी, जो अगली शाम ५.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक चलाई जाएगी। ये सेवाएं समान समय के साथ संशोधित ट्रेन नम्बर 82652 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुविधा विशेष ट्रेन के रूप में 21 एवं 28 अक्टूबर को चलेंगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06051 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार रात ८.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो सोमवार सुबह 04.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर एसी 3 टियर तथा शयनयान डिब्बे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो