scriptइस स्टेशन पर ठहरेगी जामनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस | Jamnagar intercity express given stoppage at jamvanthli | Patrika News
अहमदाबाद

इस स्टेशन पर ठहरेगी जामनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस

रेल सुविधाएं बढ़ाने के निरंतर प्रयासों की सराहना

अहमदाबादJan 28, 2019 / 09:17 pm

Pushpendra Rajput

rajkot division

इस स्टेशन पर ठहरेगी जामनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस

राजकोट. जामनगर-सूरत इन्टरसिटी एक्सप्रेस पर जामवंथली स्टेशन पर भी ठहरेगी। ट्रेन संख्या 22960/22959 जामनगर-सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का सांसद पूनमबेन माडम ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
सांसद पूनमबेन माडम ने रेल सुविधाएं बढ़ाने के निरंतर प्रयासों की सराहना की। निनावे ने बताया कि ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार से जामवंथली स्टेशन पर हर सुबह 05.17 बजे पहुंचेगी तथा 05.18 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22959 सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जामवंथली स्टेशन पर रात १०.52 बजे आएगी तथा 22.53 बजे रवाना होगी।
माडम ने बताया कि पिछले करीब 10 वर्षों से स्थानिक लोगों की मांग थी कि जामनगर-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस को जामवंथली स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाए। इस स्टॉपेज से स्थानिक लोगों का अहमदाबाद, सूरत जैसे बड़े शहरों से सीधा संपर्क हो सकेगा। उन्होंने कुछ समय पूर्व बजट में घोषित नई ट्रेन जामनगर-बांद्रा हमसफऱ एक्सप्रेस के भी जल्द ही शुरू होने की आशा व्यक्त की. कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी ने किया। समारोह में जामवंथली की सरपंच मीनाबेन टोरिया, पूर्व विधायक मेघजीभाई चावड़ा, मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) डॉ जिविषा जोशी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) राकेश कुमार पुरोहित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Ahmedabad / इस स्टेशन पर ठहरेगी जामनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो