scriptJunior National Athletics championship : Gujarat के खिलाडिय़ों ने जीते रिकॉर्ड 15 पदक | Junior National Athletics championship, Gujarat, 15 medals | Patrika News
अहमदाबाद

Junior National Athletics championship : Gujarat के खिलाडिय़ों ने जीते रिकॉर्ड 15 पदक

Junior National Athletics championship, Gujarat, 15 medals

अहमदाबादNov 09, 2019 / 11:49 pm

Uday Kumar Patel

Junior National Athletics championship, Gujarat, 15 medals

Junior National Athletics championship : Gujarat के खिलाडिय़ों ने जीते रिकॉर्ड 15 पदक

अहमदाबाद. जूनियर राष्ट्रीय एथलेक्टिस स्पर्धा में गुजरात के खिलाडिय़ों ने 3 स्वर्ण, 8 रजत और 4 कांस्य पदक झटके।
गत 2 से छह नवम्बर तक आंध्र प्रदेश के गुंटुर में 35वीं जूनियर एथलेक्टिस स्पर्धा में गुजरात ने कुल 15 पदक कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इतने पदक गुजरात ने इस स्पर्धा में कभी नहीं जीते। गत वर्ष इसी स्पर्धा में गुजरात के एथलीटों ने कुल 8 पदक हासिल किए थे। इस तरह गुजरात के खिलाडिय़ों ने अपेक्षाकृत बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इनमें अंडर-18 संवर्ग में 2 हजार मीटर स्टीपल चेज में अतुल गामित ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं 400 मीटर बाधा दौड़ में धवल उतेकर और 800 मीटर दौड़़ में लक्षिता सांडेलिया ने भी स्वर्ण पदक जीते।
ऊंची कूद में पायल जमोड (अंडर-16), पोल वॉल्ट में मैसूरी टिंबडिया (अंडर-18), डेकाथलान में धवल सोलंकी (अंडर-20) व जयराम चौधरी (अंडर-18), 600 मीटर दौड़ में जिगर चौहाण (अंडर-14), 2 हजार मीटर स्टीपल चेज में वंदना मोरी (अंडर-18), 3 हजार मीटर दौड़ में (अंडर-18) दृष्टि चौधरी ने रजत पदक जीता।
5 हजार मीटर दौड़ में रोहित यादव (अंडर-16), भाला फेंक में अमीषा सोलंकी (अंडर-18), दस हजार मीटर दौड़ में नीतेश राठवा (अंडर-20) तथा 2 हजार मीटर स्टीपल चेज में सुनील जोलिया (अंडर-18) को कांस्य पदक मिले। इस स्पर्धा में देश भर के करीब ढाई हजार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।
राज्य के ये खिलाड़ी गुजरात की स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात (एसएजी) की ओर से संचालित डी एल एसएल तथा नडियाद व देवगढ़ बारिया में एथलेक्टिस एकेडमी के खिलाड़ी हैं।

Home / Ahmedabad / Junior National Athletics championship : Gujarat के खिलाडिय़ों ने जीते रिकॉर्ड 15 पदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो