scriptकंडेवार गांव का तालाब फूटा | Kandewar village pond dehisce | Patrika News
अहमदाबाद

कंडेवार गांव का तालाब फूटा

खेतों में पानी भरने से नुकसान, निचले क्षेत्रों व तीन मकानों में घुसा पानी
छोटा उदेपुर जिले की संखेड़ा तहसील के गांव में बाढ़ सरीखे हालात
नहर से तालाब में पानी लेने के दौरान छलककर फूटा

अहमदाबादDec 12, 2020 / 11:39 pm

Rajesh Bhatnagar

कंडेवार गांव का तालाब फूटा

कंडेवार गांव का तालाब फूटा

वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले की संखेड़ा तहसील के कंडेवार गांव का तालाब फूटने के कारण खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है और गांव में बाढ़ सरीखे हालात हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार संखेड़ा तहसील के कंडेवार गांव में बड़ा तालाब स्थित है। इसके पानी का उपयोग ग्रामीणों की ओर से किया जाता है। किसान इस गांव के पानी का उपयोग खेती के लिए भी करते हैं।
तालाब खाली होने के कारण इसके समीप से निकल रही नहर से पाइप के जरिए ग्रामीणों की ओर से पानी लिया जा रहा था। इस कारण तालाब छलक गया और एक किनारे पर दरार पडऩे के चलते गांव में और तालाब के आस-पास के खेतों में पानी घुस गया।
इसके साथ ही गांव में बाढ़ सरीखे हालात हो गए। गांव के रास्तों पर और खेतों में तालाब का पानी भरने के कारण सडक़ मार्ग और फसलों को नुकसान हुआ।
उप तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति ने शुरू किया सर्वे

कंडेवार गांव के तालाब का पानी गांव में प्रवेश करने के कारण हुए नुकसान का सर्वे उप तहसीलदार (प्रशासन) विजु वासवानी की अध्यक्षता में एक समिति ने शुरू किया है। किसानों को हुए के सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयारकर संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी। दूसरी ओर तालाब की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया गया है।

Home / Ahmedabad / कंडेवार गांव का तालाब फूटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो