चोरी की आरोपी मकान मालकिन को किया गिरफ्तार
जामनगर में बही उल्टी गंगा
घरेलू काम करने वाली महिला के पर्स से सोने की चेन चुराने का आरोप

जामनगर. शहर में उल्टी गंगा बहने के समान चोरी की एक आश्चर्यजन वारदात में घरेलू काम करने वाली महिला की सोने की चेन चुराने के मामले में मकान मालकिन को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार शहर के सिटी बी डिविजन थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। घरेलू काम करने वाली महिला शहर की राज राजेश्वरी सोसायटी में माटेल चौक क्षेत्र निवासी नयनाबेन भरतभाई राठोड ने समीप के निर्मल नगर क्षेत्र निवासी हीनाबेन नटूभाई चावड़ा के विरुद्ध थाने मेंअमामला दर्ज किया गया।
शिकायत के अनुसार हीनाबेन के मकान में घरेलू काम करने नयनाबेन गई थी। उसने कामकाज के दौरान अपना पर्स साइड में रखा था। पर्स में करीब 75 हजार रुपए की सोने की चेन चोरी हो गई। नयनाबेन ने थाने में संपर्क कर हीनाबेन पर शंका जताई। थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला हीनाबेन से पूछताछ की। उसने घरेलू काम करने वाली नयनाबेन की सोने की चेन निकालकर मकान में छिपाने की बात कबूल कर ली। उसने सोने की चेन निकालकर सौंप दी। इसके बाद थाने की टीम ने आरोपी हीनाबेन को गिरफ्तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज