script‘गुजरात में कानून और व्यवस्था खस्ताहाल’ | Law order demage in gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

‘गुजरात में कानून और व्यवस्था खस्ताहाल’

मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा था

अहमदाबादJun 20, 2019 / 09:39 pm

Pushpendra Rajput

Congress

‘गुजरात में कानून और व्यवस्था खस्ताहाल’

अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्विट के जरिए दलित सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि बोटाद कीराणपुर तहसील के दलित नेता मनजीभाई पर जानलेवा हमला किया गया। बाद में उनकी मृत्यु हो गई। वे पिछले एक वर्ष से अपनी जान को खतरा बता रहे थे और पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा था। चावड़ा का आरोप है कि लिखित में आवेदन देने के बावजूद उनको सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई। कहीं ना कहीं मु्ख्यमंत्री और गृहमंत्री की लापरवाही से उनकी खुलेआम हत्या कर दी गई।
चेतन रावल ने महामंत्री पद से दिया इस्तीफा
गुजरात कांग्रेस के महामंत्री चेतन रावल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा भेज दिया है। उन्होंने निजी कारणों से यह इस्तीफा दिया है। रावल अहमदाबाद कांग्रेस शहर समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष प्रबोध रावल के पुत्र हैं।

Home / Ahmedabad / ‘गुजरात में कानून और व्यवस्था खस्ताहाल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो