scriptLocdown 4.0: अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में आंरभ होगी ऑटो रिक्शा, कैब,टैक्सी सेवा भी आरंभ | lockdown 4.0, Ahmedabad, Surat, Auto rickshaw, Cab, taxi, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Locdown 4.0: अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में आंरभ होगी ऑटो रिक्शा, कैब,टैक्सी सेवा भी आरंभ

lockdown 4.0, Ahmedabad, Surat, Auto rickshaw, Cab, taxi, Gujarat

अहमदाबादMay 19, 2020 / 02:26 pm

Uday Kumar Patel

Locdown 4.0: अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में आंरभ होगी ऑटो रिक्शा, कैब,टैक्सी सेवा भी आरंभ

Locdown 4.0: अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में आंरभ होगी ऑटो रिक्शा, कैब,टैक्सी सेवा भी आरंभ

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात में लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर कई तरह के गाइडलाइन की घोषणा की। इसका अमल मंगलवार से आगामी 31 मई तक होगा।

मुख्यमंत्री के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के बाहर अन्य गतिविधियों में रियायत दी जाएगी। अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में ऑटो रिक्शा चालू की जाएगी। इन दोनों शहरों के बारे में दूसरे चरण में निर्णय लिया जाएगा। एक रिक्शे में ज्यादा से ज्यादा दो यात्री बैठ सकेंगे।
कैब, टैक्सी की सेवा को कंटनेमेंट जोन के बाहर चालक के साथ दो पैसेन्जर के साथ चलाने की छूट होगी। निजी कार व दुपहिया वाहनों को कंटेनमेंट जोन के अलावा छूट होगी। कार में चालक सहित तीन व्यक्ति की मंजूरी होगी। वहीं अहमदाबाद के पूर्व इलाके में कैब व टैक्सी की सेवा बंद रखी जाएगी । 33 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस कंटेनमेंट जोन के बाहर खुल सकेंगे। अहमदाबाद शहर में पूर्व विस्तार में निजी कार्यालय बंद रहेंगे।
रिपेयर शॉप,गैरेज कार्यरत होंगे।

Home / Ahmedabad / Locdown 4.0: अहमदाबाद और सूरत के अलावा पूरे राज्य में आंरभ होगी ऑटो रिक्शा, कैब,टैक्सी सेवा भी आरंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो