scriptLockdown 4.0: राजकोट में एसटी बस शुरु नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा | lockdown 4.0, Rajkot, Gujarat, ST bus, Passengers | Patrika News
अहमदाबाद

Lockdown 4.0: राजकोट में एसटी बस शुरु नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा

lockdown 4.0, Rajkot, Gujarat, ST bus, Passengers

अहमदाबादMay 19, 2020 / 08:10 pm

Uday Kumar Patel

Lockdown 4.0: राजकोट में एसटी बस शुरु नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा

Lockdown 4.0: राजकोट में एसटी बस शुरु नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा

राजकोट. अहमदाबाद के अलावा राज्य भर में राज्य परिवहन (एसटी) की बस सेवा आरंभ होने की घोषणा के बावजूद एसटी बस का संचालन नहीं शुरु होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। प्रतिदिन 1200 बस और 50 हजार से ज्यादा यात्रियों को वहन करने वाले राजकोट के सेन्ट्रल एसटी बस स्टेशन पर मंगलवार सुबह से ही लोग उमडऩे लगे।
राजकोट के एसटी डिवीजन के विभागीय निदेशक योगेश पटेल ने बताया कि जब तक राज्य परिवहन निगम के मुख्य कार्यालय की ओर से गाइडलाइन नहीं मिल जाती तब तक बस सेवा आरंभ नहीं की जा सकती। बस सेवा आरंभ करने के लिए गाइडलाइन मिलना जरूरी है।
राजकोट सेन्ट्रल एसटी बस स्टेशन के डिपो मैनेजर निशांत वरमोरा ने बताया कि पूछताछ खिड़की तथा अधिकारियों के मोबाइल पर सैंकड़ों फोन आ चुके हैं। यात्रीगण बस सेवा के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं।
राजकोट को ऑरेन्ज जोन में शामिल किया गया है। शहर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 76 मामले सामने आए हैं।

Home / Ahmedabad / Lockdown 4.0: राजकोट में एसटी बस शुरु नहीं होने पर यात्रियों का हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो