script‘राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं’ | Lockdown, patients, hospitals, Gujarat government, corona pandemic | Patrika News
अहमदाबाद

‘राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं’

Lockdown, patients, hospitals, Gujarat government, corona pandemic: मरीजों से रुपए ऐंठन वाले अस्पतालों पर होगी सख्ती

अहमदाबादApr 04, 2021 / 09:38 pm

Pushpendra Rajput

'राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं'

‘राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं’

गांधीनगर. राज्य में मौजूदा समय में 2200 से 2500 कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में होनेवाली कोर कमेटी की बैठक में समीक्षा कर उचित निर्णय किए जा रहे हैं। फिलहाल राज्य में लॉकडाउन की आवश्यकता नजर नहीं आ रही है। यदि आवश्यकता होगी तो कोर कमेटी में चर्चा के बाद उचित समय पर निर्णय लिया गया। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को वडोदरा में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक में यह बात कही।
उन्होंने फर्जी बिल बनाकर मरीजों से वसूली करने वालों अस्पतालों को चेताते कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार प्रभावी तरीके से कदम उठा रही है। ऐसे में आमजन को भी कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। राज्य के निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के फर्जी बिल बनाकर और गैरजरूरी तरीके से भर्ती रखकर रुपए ऐंठने वाले का प्रयास करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई। ये टीमें रविवार से राज्य के सभी निजी अस्पतालों का जायजा लेंगी और मरीजों के उपचार का अध्ययन करेंगी। यदि अनियमितता सामने आई तो एपेडेमिक एक्ट के तहत इन अस्पतालों पर कारवाई होगी।
जिला कलक्टर व मनपा आयुक्त को जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि राज्य के महानगरों में कोरोना मरीजों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए निजी अस्पतालों में और अत्यधिक बेड सुरक्षित करने का जिला कलक्टर और महानगरपालिका आयुक्त को अधिकार दिया गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों से गुजरात आनेवाले नागरिकों का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव होगा तो ही प्रवेश देने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है। इसका क्रियान्वयन एक अप्रेल से प्रारंभ हो गया है।
रेमेडिसीवर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हैं

उन्होंने कहा कि कोरोना उपचार में उपयोगी रेमडिसीवर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में राज्य में उपलब्ध है। इसके लिए आमजन को चिंता करने जरूरत नहीं है। पचास हजार वायल का ऑर्डर दिया गया है, जो शीघ्र ही उपलब्ध होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो