scriptसमुद्र में ऊंची लहरों से नावों में नुकसान | Loss in boats due to high waves in the sea | Patrika News
अहमदाबाद

समुद्र में ऊंची लहरों से नावों में नुकसान

दीव में तीन इंच तक बारिश

अहमदाबादJul 05, 2020 / 11:13 pm

Omprakash Sharma

समुद्र में ऊंची लहरों से नावों में नुकसान

समुद्र में ऊंची लहरों से नावों में नुकसान

दीव. दीव में शनिवार को दीव में तीन इंच तक बारिश होने से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। पिछले काफी दिनों से दीव में बारिश का इन्तजार था। बदले मौसम के बीच शनिवार को समुद्र में भी ऊंची लहरें देखी गईं। तेज हवा और ऊंची लहरों के कारण कई नावें समुद्र में दूर तक बह गई । नावों के बहने के कारण मछुआरों को काफी परेशानी हुई। बारिश के कारण दीव में गर्मी से राहत मिली है।
अमरेली समेत विविध भागों अच्छी बारिश
अमरेली जिले की तालाला तहसील के सुरवा, धावा, माधुपुर, जाशाधार, जाशापुर, सहित गांवों में दो इंच से अधिक बारिश हुई। सौराष्ट्र में चहुंतरफा अच्छी बारिश के कारण आजी डेम में पानी की आवक होने लगी है। जसदण के निकट भारी बारिश के से सड़क को नुकसान होने के कारण यातायात बाधित हुआ है। राजकोट जिले के गोंडल, देरीकुंभाजी, जेतलपुर, धोराजी, जामकंडोरणा, समेत विविध भागों में अच्छी बारिश होने के कारण किसानों में खुशी व्याप्त है। इसके अलावा भावनगर जिले के विविध भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। अमरेली जिले के विविध भागों में रविवार तड़के चार बजे से आठ बजे तक बारिश हुई। इस दौरान खांभा में दो इंच, धारी में पौने दो इंच व अन्य भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो