scriptप्रेमी पर 2.23 लाख रुपए के गहने हड़पने का आरोप | Lover accused of grabbing jewels worth Rs 2.23 lakh | Patrika News
अहमदाबाद

प्रेमी पर 2.23 लाख रुपए के गहने हड़पने का आरोप

रापर. कच्छ जिले की रापर तहसील के नंदासर के समीप नहर में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नंदासर के समीप विवाहिता रंजना बेन करीम समा (28 वर्ष) किसी अज्ञात कारण से नहर में कूद गई। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने आकस्मिकस मौत का मामला दर्ज किया है।

अहमदाबादApr 12, 2021 / 06:14 pm

Navneet Sharma

CRIME

CRIME : ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले यह खबर जरुर पढ़े

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के एक गांव में रहने वाली महिला ने प्रेमी इवनेश कुमार उर्फ लालो वणाकर पर 2.23 लाख रुपए के सोने के गहने हड़पने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार इवनेश कुमार और महिला के 3 वर्षों से संबंध थे। आरोप है प्रेमी ने प्रेमिका को विश्वास में लेकर बैंक में लोन भरने के लिए 2.23 लाख रुपए की मांग की। पैसा न मिलने के एवज में उसके गहने को जमा करके लोन चुकाने की बात कही। बाद में आभूषण लौटा देने की शर्त पर महिला ने 2.23 लाख कीमत के गहने इवनेश को दे दिए। आरोप है कि महिला को जब उसकी ननद की शादी पर गहने की जरूरत पडऩे पर प्रेमी से मांग की तो इवनेश ने गहने देने से मना कर दिया। महिला ने प्रांतिज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नंदासर नहर में डूबने से विवाहिता की मौत

रापर. कच्छ जिले की रापर तहसील के नंदासर के समीप नहर में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नंदासर के समीप विवाहिता रंजना बेन करीम समा (28 वर्ष) किसी अज्ञात कारण से नहर में कूद गई। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने आकस्मिकस मौत का मामला दर्ज किया है।
चाचा की हत्या के आरोप में भतीजा गिरफ्तार

गांधीधाम. कच्छ जिले की रामपुर तहसील के किडिय़ा नगर में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार मारपीट के मुद्दे पर हुई तकरार के बाद भतीजे ने सिर पर वार कर चाचा की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी भतीजे नरसी उर्फ चीचू भाई कोली को गिरफ्तार कर लिया।

Home / Ahmedabad / प्रेमी पर 2.23 लाख रुपए के गहने हड़पने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो