scriptगीत गुन गुनाकर बुजुर्गों के चेहरों पर लाए मुस्कान | Melody maker artist attract senior citizen | Patrika News
अहमदाबाद

गीत गुन गुनाकर बुजुर्गों के चेहरों पर लाए मुस्कान

मेलोडी मेकर्स ग्रुप ने पाया नया मुक़ाम

अहमदाबादMay 04, 2019 / 09:57 pm

Pushpendra Rajput

musical

गीत गुन गुनाकर बुजुर्गों के चेहरों पर लाए मुस्कान

अहमदाबाद नारणपुरा स्थित जीवनसंध्या वृद्धाश्रम में मेलोडी मेकर्स ने गीत-संगीत का प्रोग्राम किया, जिसमें गायकों ने गीत गाकर बुजुर्गों के चेहरों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की।
ग्रुप के कलाकारों के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी गीत गुनगुनाए। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देने के साथ-साथ बताया कि प्रोग्राम तो कई हुए पर मेलोडी मेकर्स टीम ने पहली बार आश्रमवासियों को तैयारी करवाकर प्रोग्राम में शामिल किया। ये उन सभी का ट्रैक के साथ गाने का पहला अनुभव रहा। इस अनूठे संगीत के सफऱ में मज़हरभाई, माधवी बुन्देला, हरसिद्धभाई, कौशिक भाई, प्रदीप कंसारा, हीना कंसारा, धारिणी शाह,अंकुर जोशी, देवल संघवी, जयूनी मेहता, हीना पंडित, वास्तु डिजिटल के राकेश प्रजापति, योगेश भट्ट जिन्होंने साथ साथ संचालन भी किया। ग्रुप मेंटर राजेश पटेल तथा ग्रुप एडमिन शिवशंकर बुन्देला के गीतों को श्रोताओं ने ख़ूब सराहा। बुन्देला ने कहा कि मेलोडी मेकर्स का उद्देश्य सभी बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लाना था। वहीं कई बुज़ुर्गो ने कई गीतों में खुलकर डांस भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो