scriptसाबरमती जेल में फिर मिला मोबाइल और सिमकार्ड | Mobile found in Sabarmati jail | Patrika News
अहमदाबाद

साबरमती जेल में फिर मिला मोबाइल और सिमकार्ड

राणीप थाने में पांच बंधीवानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
 

अहमदाबादMar 24, 2019 / 11:18 pm

nagendra singh rathore

sabarmati jail

साबरमती जेल में फिर मिला मोबाइल और सिमकार्ड

अहमदाबाद. राज्य की सबसे बड़ी और सुरक्षित मानी जाने वाली साबरमती मध्यस्थ जेल में एक बार फिर से मोबाइल फोन और सिमकार्ड के मिलने की घटना सामने आई है। इस मामले में जेलर की ओर से पांच बंधीवानों के विरुद्ध राणीप थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहीद दिवस पर साबरमती जेल के भगत सिंह यार्ड की बैरेक में गटर (सीवरेज) में छिपाकर रखा गया एक मोबाइल फोन और एक अन्य बंधीवान की ओर से अपने सामान में छिपा कर रखा गया सिमकार्ड बरामद हुआ।
बंधीवानों के बीच हुए झगड़े के दौरान की गई पूछताछ में पांचों ही बंदीवानों की ओर से जेल में प्रतिबंध होने के बावजूद भी मोबाइल फोन से बातचीत करते होने की बात सामने आने पर जेल में मोबाइल होने की पोल खुली। जिसके बाद एक बंदीवान गुलाल मोहम्मद वारसी ने उसकी बैरेक के सीवरेज में छिपाकर रखे गए मोबाइल फोन को लाकर दिया। जबकि सिमकार्ड अन्य बंदीवान शाहरुख सलीमभाई ने लाकर दिया।
इस मामले में जेलर की ओर से मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले तीन अन्य बंदीवानों अनिल रबिया, मेहुल वाघेला, मनोजगिरी के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो