scriptअहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में 2500 से अधिक बेड खाली | More than 2500 beds vacant in Ahmedabad's Covid hospitals | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में 2500 से अधिक बेड खाली

ऑक्सीजन एवं आईसीयू वाले 9368 बेड में से 6846 पर हैं मरीज

अहमदाबादMay 15, 2021 / 08:53 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी... कोविड अस्पतालों में 2500 से अधिक बेड खाली

अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में 2500 से अधिक बेड खाली

अहमदाबाद. शहर में फिलहाल कोरोना की स्थिति लगभग सुधर रही है। सरकारी, मनपा संचालित एवं निजी कोविड अस्पतालों में शनिवार की स्थिति में 2522 बेड खाली दर्शाए गए हैं जो राहत की बात है। खाली पलंगों में सिविल मेडिसिटी कैंपस के 365 बेड शामिल हैं।
शहर के सरकारी, मनपा संचालित एवं निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ऑक्सीजन एवं आईसीयू वाले कुल 9368 बेड हैं। शनिवार शाम तक इनमें से 6846 बेड पर मरीज उपचाराधीन रहे जबकि 2522 खाली हैं। इनमें से 365 बेड सिविल मेडिसिटी के खाली हैं। मेडिसिटी में फिलहाल इस केटेगिरी के बेड की कुल संख्या 1898 में से 1533 पर मरीज हैं। मनपा संचालित चार अस्पताल में से एक कोविड समर्पित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में 59 बेड खाली हैं। इस अस्पताल में आईसीयू व ऑक्सीजन वाले कुल 468 बेड में से 409 पर मरीज हैं। शारदाबेन अस्पताल में 138 बेड में से 106 पर मरीज हैं और शेष 32 खाली हैं। एल.जी अस्पताल में 240 में से 183 बेड पर मरीज बताए गए हैं जबकि अन्य 57 बेड खाली हैं। वीएस अस्पताल में 129 में से 105बेड भरे हैं ज बकि अन्य 24 बेड खाली हैं।
निजी अस्पतालों में 1964 बेड खाली
इसके अलावा शहर के 175 निजी अस्तालों में 5009 बेड में से 3744 भरे हैं और 1265 खाली हैं। इसी तरह से 242 नर्सिंग होम के कुल 1431 बेड में से 432 भरे हैं जबकि 699 ख्राली हैं। शहर के ईएसआईसी अस्पताल में 55 में से 34 पर मरीज हैं और 21 बेड खाली हैं।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में 2500 से अधिक बेड खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो