scriptGujarat: विश्व के सबसे बड़े Motera क्रिकेट Stadium में होंगी कई सुविधाएं | Motera stadium, Cricket, Ahmedabad, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: विश्व के सबसे बड़े Motera क्रिकेट Stadium में होंगी कई सुविधाएं

Motera stadium, Cricket, Ahmedabad, Gujarat

अहमदाबादDec 14, 2019 / 11:19 pm

Uday Kumar Patel

विश्व के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में होंगी कई सुविधाएं

विश्व के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में होंगी कई सुविधाएं

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अगले वर्ष की शुरुआत में बन कर तैयार हो जाएगा। यह सिर्फ विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम ही नहीं बल्कि बेहतरीन सुविधाओं वाला भी स्टेडियम होगा। करीब 700 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्टेडियम में 75 एयर एसी कॉरपोरेट बॉक्स, फूड कोर्ट, हॉस्पिटलिटी एरिया, क्रिकेट एकेडमी के अलावा 3 हजार कारों और 10 हजार बाइक के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। 55 कमरों के साथ क्लब हाउस, इन्डोर व आउटडोर खेलों की सुविधा, रेस्टोरेंट, ओलंपिक आकार का स्वीमिंग पूल, जिम्नेजियम भी होगा। यहां पर बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस जैसे कई अन्य इन्डोर गेम्स भी आयोजित की जा सकेगी।
जीसीए 11 क्रिकेट पिच तैयार कर रही है। कुछ पिचें काली मिट्टी और लाल मिट्टी से बनाई जा रही हैं और कुछ पिच दोनों मिट्टियों के मिश्रण से तैयार हो रही है। इसमें ड्रेनेज सुविधा भी होगी जिसमें बारिश के बाद आधे घंटे के भीतर मैदान सूख जाएगा।

Home / Ahmedabad / Gujarat: विश्व के सबसे बड़े Motera क्रिकेट Stadium में होंगी कई सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो