scriptमनपा आयुक्त का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश | Name of Ahmedabad muncipal commissioner request for money | Patrika News
अहमदाबाद

मनपा आयुक्त का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

मित्रों से पेटीएम के जरिए मांगे रुपए, ध्यान में आने पर खुद मुकेश कुमार ने मित्रों को चेताया, क्राइम ब्रांच में दी लिखित शिकायत

अहमदाबादJan 29, 2018 / 10:39 pm

Nagendra rathor

ias mukesh
अहमदाबाद. अहमदाबाद महानगर पालिका के मनपा आयुक्त मुकेश कुमार के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उनके मित्रों से ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है।

यह बात खुद मुकेश कुमार के ही ध्यान में आने पर उन्होंने ही फेसबुक के अपने एकाउंट के माध्यम से अपने मित्रों को इस बारे में चेताते हुए कहा कि उनके नाम से आई हुई किसी भी फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट एवं आर्थिक लेनदेन की मांग को ना स्वीकारें।

सोशल मीडिया पर सरकारी अधिकारी और विभाग भी अब एक्टिव होकर अपनी व अपने विभागों की गतिविधियों एवं नई पहल व योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद मनपा के आयुक्त मुकेश कुमार भी ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय हैं। रविवार की रात खुद मुकेश कुमार के ध्यान में आया कि उनके नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाया है। वह उनके मित्रों को फ्रेंड रिस्क्वेस्ट भेज रहा है। इतना ही नहीं मित्रों से कुछ रुपए भी पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर करने की बात कह रहा है।
यह बात ध्यान में आने पर खुद मुकेश कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करके अपने मित्रों को चेताया कि ‘उन्हें अभी पता चला है कि किसी ने उनके नाम का फर्जी एकाउंट बनाया है। वह उनके मित्रों को रिस्क्वेस्ट भेज मांग कर रहा है कि कुछ राशि पेटीएम से ट्रांसफर करें। ऐसी किसी भी मांग और रिक्स्वेस्ट को ना स्वीकारें। यह ठगी की कोशिश हैं। इस एकाउंट को ब्लॉक कर दें।’
उनकी इस पोस्ट के बाद उनके कई मित्रों ने ऐसी रिक्स्वेस्ट उन्हें मिली होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह अब इस पर ध्यान नहीं देंगे। इसके अलावा ऐसी रिक्वेस्ट भेजने वाले को ब्लॉक भी करेंगे। मुकेश कुमार की ओर से इस मामले में क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की है। क्राइम ब्रांच के आईजीपी के नाम पत्र लिखकर उन्होंने उनके नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर उनके मित्रों से ठगी की कोशिश करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

Home / Ahmedabad / मनपा आयुक्त का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो