scriptराज्यसभा चुनाव : भाजपा ने उतारा तीसरा उम्मीदवार, नरहरि अमीन के मैदान में उतारने से मुकाबला रोचक | Narhari Amin , BJP, Rajya Sabha, Candidate, Gujarat | Patrika News

राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने उतारा तीसरा उम्मीदवार, नरहरि अमीन के मैदान में उतारने से मुकाबला रोचक

locationअहमदाबादPublished: Mar 13, 2020 11:10:00 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Narhari Amin , BJP, Rajya Sabha, Candidate, Gujarat

राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने उतारा तीसरा उम्मीदवार, नरहरि अमीन के मैदान में उतारने से मुकाबला रोचक

राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने उतारा तीसरा उम्मीदवार, नरहरि अमीन के मैदान में उतारने से मुकाबला रोचक

अहमदाबाद. भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले से अपने दो घोषित प्रत्याशियों -अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा-के बाद शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पूर्व कांग्रेसी व पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।
राज्य वित्त आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर आसीन अमीन को अंतिम घड़ी में तीसरे उम्मीदवार के रूप में तैयार किया गया। 26 मार्च को राज्य में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव होंगे। चार सीटों में फिलहाल तीन भाजपा की है वहीं एक कांंग्रेस कीहै।
विधानसभा में विधायकों की संख्या के गणित के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस को दो-दो सीटें मिलेंगी।
लेकिन चर्चा यह है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट दे सकते हैं। इसे भांपकर भाजपा ने तीसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उनके विधायक पूरी तरह एकजुट हैं और उनकी पार्टी आसानी से राज्यसभा की दोनों सीटें जीत लेगी।

चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार


इस तरह अब राज्यसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा के अभय भारद्वाज, रमीलाबेन बारा व नरहरि अमीन और कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल व भरत सिंह सोलंकी शामिल हैं।

विधानसभा में दलों की स्थिति

कुल सीट: 182
कुल विधायक: 180
रिक्त: 2 सीट
भाजपा-103
कांग्रेस-73
बीटीपी-2
एनसीपी-1
निर्दलीय-1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो