scriptकोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों ने दी नीट, पेपर सरल रहने से विद्यार्थी दिखे खुश | NEET UG, Gujarat, Ahmedabad, Exam, education, Medical, NTA, Covid 19 | Patrika News
अहमदाबाद

कोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों ने दी नीट, पेपर सरल रहने से विद्यार्थी दिखे खुश

NEET UG, Gujarat, Ahmedabad, Exam, education, Medical, NTA, Covid 19 सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखे विद्यार्थी, अभिभावक

अहमदाबादSep 13, 2020 / 09:44 pm

nagendra singh rathore

कोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों ने दी नीट, पेपर सरल रहने से विद्यार्थी दिखे खुश

कोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों ने दी नीट, पेपर सरल रहने से विद्यार्थी दिखे खुश

अहमदाबाद. मेडिकल- पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा रविवार को अहमदाबाद सहित गुजरात के 217 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।
कोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी। पेपर सरल रहने के चलते परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थी काफी खुश नजर आए। कोरोना संक्रमण की स्थिति के चलते परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, टैंपरेचर मापने की बेहतर व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थी और अभिभावक भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए।
शहर के थलतेज परीक्षा केन्द्र पर नीट यूजी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी नील पटेल ने कहा कि पेपर काफी सरल था। जिस प्रकार से मई में होने वाली परीक्षा सितंबर तक खिच रही थी। उससे तनाव बढ़ रहा था। लेकिन समय पर्याप्त मिला उस लिहाज से पेपर काफी सरल पूछा गया था। कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्था बेहतर थी। तीन बार सेनेटाइज किया गया। दो बार टैंपरेचर मापा गया। मास्क और ग्लव्स पहनकर परीक्षा दी।
गुजरात से 80 हजार 219 विद्यार्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा में पंजीकरण कराया, जिसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से गुजरात के 10 जिलों में इस वर्ष 214 परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था की थी। सुबह 11 बजे से ही विद्यार्थियों को प्रवेश देना शुरू होगा हो गया था। डेढ़ बजे बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। पेपर दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो