scriptगुमास्ता तथा लारीवालों को वितरित की राशन किट | new cloth, cloth market, employees, ration kit | Patrika News
अहमदाबाद

गुमास्ता तथा लारीवालों को वितरित की राशन किट

मस्कती कापड महाजन की पहल

अहमदाबादNov 10, 2020 / 08:12 pm

Pushpendra Rajput

गुमास्ता तथा लारीवालों को वितरित की राशन किट

गुमास्ता तथा लारीवालों को वितरित की राशन किट

अहमदाबाद. सारंगपुर स्थित मस्कती कापड महाजन की ओर से दीपावली के मद्देनजर सारंगपुर स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट के गुमास्ता, कर्मचारियों और लारी वालों को 1200 से ज्यादा राशन किट वितरित की गई। राशन किट में तेल, गुड, शक्कर समेत सामग्री मुहैया कराई गई। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेसिंग बरतते हुए मस्कती कापड मारकेट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत, मानद् सचिव नरेशकुमार शर्मा व अन्य सदस्यों ने इन कर्मचारियों को राशन किट वितरित की।
महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से कर्मचारियों को सहायता मुहैया कराने क लिए पचास लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। महाजन में सात सौ लारी वाले हैं। सभी लारी वालों को तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा यदि कर्मचारी या उनका परिजन बीमार हो या कोई दिक्कत हो तो भी आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। साथ ही सभी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का भी जिम्मेदारी भी वहन की जाती है। इसके लिए राहत समिति का गठन किया गया है, जिसमें सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Home / Ahmedabad / गुमास्ता तथा लारीवालों को वितरित की राशन किट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो