scriptनासिक के लिए हवाई सेवा 13 फरवरी से | New flight for nashik from 13 feb | Patrika News
अहमदाबाद

नासिक के लिए हवाई सेवा 13 फरवरी से

शिरडी व त्र्यंबकेश्वर जाना होगा आसान

अहमदाबादFeb 04, 2019 / 10:51 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad airport

नासिक के लिए हवाई सेवा 13 फरवरी से

अहमदाबाद ‘उड़े देश का आम नागरिकÓ (उडान) योजना में क्षेत्रीय एयर कनेक्टीविटी स्कीम के दूसरे राउंड में 13 फरवरी को अहमदाबाद से ओझार (नासिक) तक हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। यह हवाई सेवा गुजरात के यात्रियों को शिरडी, शनि शिंगळापुर, त्रंबकेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों पर जाना आसान होगा। 70 यात्रियों की क्षमता वाले एटीआर-72 विमान में सफर कर सकेंगे जिसमें 35 सीटें क्षेत्रीय एयर कनेक्टीविटी स्कीम के तहत होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री भूपेन्द्र चूड़ास्मा ने हाल ही में गांधीनगर में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से उडान योजना की समीक्षा पर यह जानकारी दी। इसके अलावा डीसा एयरपोर्ट से जेसलमेर- जोधपुर -अहमदाबाद तक हवाई सेवा प्रारंभ करने का भी प्रस्ताव है।
उड़ान योजना के तहत प्रथम राउंड में मुंबई से पोरबंदर और कंडला तथा दूसरे राउंड में अहमदाबाद से हुबली, जेसलमेर, कंडला, पोरबंदर और सूरत से जेसलमेर के लिए हवाई सेवा पहले और दूसरे राउंड में शुरू की गई।
सी प्लेन उड़ेंगे
वहीं क्षेत्रीय एयर कनेक्टीविटी के तीसरे राउंड शुरू हुआ है, जिसमें गुजरात के लिए तीन वॉटर ड्रोम एरिया और 13 अन्य रूटों पर हवाई सेवा शुरू होगी। वॉटरड्रोम एरिया में साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से सूरत और साबरमती रिवरफ्रंट से शेत्रुंजी डेम तक सी प्लेन तक हवाई सेवा शुरू होगी। वहीं अन्य १३ मार्गों में बेलगाम से वडोदरा और अहमदाबाद, किशनगढ़ से अहमदाबाद, दिल्ली से जामनगर, अहमदाबाद से उदयपुर, अमरेली, सूरत, भावनगर, राजकोट और बेलगाम से सूरत- किशनगढ़- सूरत-बेलगाम, बेंगलुरू, जामनगर,-हैदराबाद, जामनगर- बेंगलुरू, हीडन से जामनगर-गोवा-जामनगर- हीडन, सूरत-भावनगरर-मुंबई, सूरत-मांडवी-सूरत- उज्जैन- सूरत- लोनावाला, एमबीवेली-सूरत-बारामती और सूरत तथा अहमदाबाद-उज्जैन-इन्दौर- दतिया-इन्दौर- छिंदवाडा-इन्दौर समेत शहरों में फ्लाइट शुरू की जाएगी। हवाई सेवा शुरू करने के लिए 28 जनवरी से निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगस्त तक पूर्ण होगी।

Home / Ahmedabad / नासिक के लिए हवाई सेवा 13 फरवरी से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो