scriptIndian railway: नए लुक में दौड़ाई राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस | New look in train, express train, mahatma gandhi jayanti, | Patrika News
अहमदाबाद

Indian railway: नए लुक में दौड़ाई राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस

new look in train, heritage, mahatma gandhi jayanti, indian railways, india train

अहमदाबादOct 18, 2019 / 10:44 pm

Pushpendra Rajput

Indian railway: नए लुक में दौड़ाई राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस

Indian railway: नए लुक में दौड़ाई राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस

राजकोट. राजकोट-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस और राजकोट-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन नए लुक (new look) में दौड़ाई गई। हेरीटेज (heritage) और महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की 150वीं जयंती के पोस्टर भी इस ट्रेन में नजर आएंगे। इन ट्रेनों के कोच ‘उत्कृष्ट परियोजनाÓ में अपग्रेड किए गए।
ट्रेन संख्या 19579/80 राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस का पहला रैक राजकोट स्टेशन से गुरुवार दोपहर 12.35 बजे रवाना किया गया। इसी ट्रेन के पैरिंग रैक से प्रत्येक रविवार राजकोट से रवाना होनेवाली ट्रेन संख्या 22937/38 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस भी अब उत्कृष्ट रैक से चलेगी। इससे पूर्व तीन ट्रेनों 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस (Okha-varansi express) , ट्रेन संख्या 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 19218/19217 जामनगर-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्स्प्रेस (Sauratra janta express) को पहले ही उत्कृष्ट रैक से अपग्रेड किया गया।
ये विशेषता वाले हैं इन ट्रेनों के कोच (Train coach)
कोच का बाहरी भाग क्रीम पीले तथा भूरे रंग से एंटी ग्राफिटी पी.यू पैंट से रंगा गया है। सभी आरक्षित कोचों (reserved coach) मे मजबूत तथा स्थायी स्टैनलेस स्टील लेडर है। वातानुकूलित कोचों (air conditioned) के गैंगवे तथा शौचालय के भीतर दीवारों पर रंगीन विनायल फिल्म लगाई गयी है। हाई रिेसोल्यूशन वाले प्रिंट किए गए हेरीटेज वाले एवं महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर पोस्टर लगाए गए है। शौचालय में सर्कुलेशन तथा बदबू को कम करने के लिए वेंचुरी नामक अनूठी प्रणाली लगाई गयी है । वातानुकूलित कोचेज के टॉयलेट में स्वचालित हाइजीन व गंध कंट्रोल प्रणाली लगाई गयी है। सभी कोचों के पाश्चात्य शैली के शौचालयों में बेहतर गुणवत्ता के सीट कवर तथा स्वास्थ्य मानक के नल व फिटिंग्स की गई है।ं सभी शौचालय में फर्श पर एपोक्सी फ्लोरिग की गयी है। वातानुकूलित कोचेज में रात्रि के समय अपनी सीट की आसानी से पहचान के लिए पैसेज भाग में रात्रि में स्वत: लगाए गए है। बायो टॉयलेट में “क्या करें और क्या न करें ” जागरुकता को लेकर लघु उदघोषणा प्रणाली लगाई गई है। कोच में प्रकाश का स्तर बढ़ाने के लिए एनर्जी एलईडी लाइटें लगाई गई है। एक ही जगह पर हाई रिसोल्यूशन वाले प्रिंट किए गए हैं, जिसमें इमरजेंसी नंबर व सेवाओं की जानकारी है। सभी कोचों में स्वचालित घंटी द्वारा सुरक्षित किए गए अग्निशामक यंत्र लगाए गए है। सभी कोचों में रात्रि में स्वत: चमकने वाले डेस्टिनेशन बोर्ड (Destination) व कोच इंडिकेशन (Coach indication) बोर्ड लगाए गए है।

Home / Ahmedabad / Indian railway: नए लुक में दौड़ाई राजकोट-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो