scriptराजकोट से तीसरी ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना | Oxygen express, medical oxygen, trains, corona patients, railway | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट से तीसरी ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना

Oxygen express, medical oxygen, trains, corona patients, railway : हापा से 5 ऑक्सीजन टैंकरों में 103.64 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजी दिल्ली कैंट

अहमदाबादMay 05, 2021 / 08:54 am

राजकोट से तीसरी ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना

राजकोट से तीसरी ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना

राजकोट. राजकोट मंडल से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना की गई। देश भर के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पश्चिम रेलवे के राजकोट डिविजन की ओर से कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत देने के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन के लिए तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गयी।
राजकोट डिविजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ के अनुसार हापा गूड्स शेड से 4 मई सुबह 04.40 बजे दिल्ली कैंट के लिए तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई, जिसमें 5 टैंकरों के जरिये 103.64 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की
आपूर्ति के लिए टैंकर रिलायंस इंडस्ट्रीज, जामनगर द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। यह ट्रेन 5 मई की सुबह 1230 किमी की दूरी तय करने के बाद दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
भारतीय रेलवे मिशन मोड में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाकर राहत पहुंचाने का क्रम जारी रखे है। इसी क्रम में राजकोट डिविजन ने अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा व दिल्ली में ऑक्सिजन टैंकरों के जरिए करीब 232 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सुपुर्दगी की जा चुकी है।

Home / Ahmedabad / राजकोट से तीसरी ऑक्सिजन एक्सप्रेस रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो